विधानसभा चुनाव की पूर्व तैयारी को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी कमर चौधरी ने अधिकारियो ली बैठक

जिला निर्वाचन अधिकारी कमर चौधरी की अध्यक्षता में आगामी विधानसभा आम चुनाव 2023 की  पूर्व  तैयारियों जिनमें कानून व्यवस्था की तैयारियों एवं संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम प्रगति की समीक्षा हेतु आरओ, इआरओ, एइआरओ, अन्य प्रशासनिक अधिकारियों एवं सभी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, उपाधीक्षक एवं थाना अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक का आयोजन शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। बैठक में पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा भी उपस्थित रही। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी कमर चौधरी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्यवाही कर विधानसभा आमचुनाव 2023 को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण  एवं भयमुक्त कराये जाने के लिये चुनाव प्लानर अनुसार निश्चित समय में संपूर्ण आवश्यक तैयारियां करना सुनिशित करें। विधानसभावार चुनाव की संपूर्ण  तैयारियों की गहनता से समीक्षा करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी कमर चौधरी ने निर्देश दिए कि सभी ईआरओ बीएलओ द्वारा घर-घर किए जा रहे सर्वे की निगरानी रखें, ऎपिक कार्डो की डिलीवरी संबंधित व्यक्ति तक सुनिश्चित करवाये, वल्नरेबल क्रिटिकल लोकेशन वाले बुथों की स्थिति जानी, पोलिंग बूथ पर आधारभूत व्यवस्थाओं जिनमें पानी, बिजली, दिव्यांगजन मतदाता हेतु रैम्प, टेबल- कुर्सी एवं शौचालय की वस्तुस्थिति को परखा, रिर्टनिंग अधिकारियों को फॉर्म नंबर 7 के लिए नोटिस तामिल करवाने के निर्देश  एवं फॉर्म नंबर 6,7,8 की सुपर चेकिंग करवाना  सुनिश्चित करें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि ऎसे निर्वाचन क्षेत्र जहां मतदान प्रतिशत कम रहा है वहां मतदान प्रतिशत बढाने हेतु स्वीप अभियान के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करवाया जाना भी सुनिश्चित करें। स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत नवाचार करते हुए युवाओं, दिव्यांगजनों, महिला मतदाताओं, 80 वर्ष से अधिक के बुजुर्ग  मतदाताओं एवं थर्ड जेंडर को मतदान करने हेतु प्रेरित करें। ऎसे संदिग्ध तत्व जो चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं जिनका  कोई आपराधिक रिकॉर्ड  नहीं है की सूची बनाकर पाबन्द करने, पुलिस अधिकारियों की निरंतर गस्त, असामाजिक तत्वों के आवागमन, अवैध व नकली मंदिरा, शराब वितरण, अवैध हथियार, नकदी एवं गुण्डा तत्वों पर रोकथाम के लिए विशेष प्रयास करें। बैठक में पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने अधिकारियों के साथ चुनाव अवधि के दौरान पुलिसिंग व्यवस्था को मजबूत कर कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ करने के संबंध में निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मतदान क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों, आपराधिक प्रवृति के व्यक्तियों एवं मतदान को प्रभावित करने की आशंका वाले लोगों की पहचान कर निगरानी के साथ ही उनकी सूची भी तैयार करें जिससे उन्हें समय रहते पाबन्द कराया जा सके। उन्होंने प्रशासन व पुलिस अधिकारियों को आपसी समन्वय कर चुनाव के संबंध में बैठकें व आवश्यक कार्यवाही संयुक्त रूप से करने को कहा।

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
राजस्थान विधानसभा का तीसरा सत्र, राज्यपाल के अभिभाषण से होगी शुरुआत, हंगामे के आसार | राजस्थान में नई आबकारी नीति लागू, 4 साल तक चलेगी, दस कमरों वाले होटल्स में भी बार की अनुमति | राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज पेश करेंगी आर्थिक सर्वेक्षण | दिल्ली में उलेमा बोर्ड की बड़ी तैयारी, ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड ने सक्रियता बढ़ाई | दिल्ली में उलेमा बोर्ड की बड़ी तैयारी, ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड ने सक्रियता बढ़ाई | दौसा सीट पर पायलट और किरोड़ी की प्रतिष्ठा दांव पर, SC-ST वर्ग के मतदाता सर्वाधिक, दस साल से कांग्रेस का कब्जा | विधानसभा उपचुनाव में वसुंधरा-पायलट की भूमिका होगी अहम, बीजेपी-कांग्रेस के ये दिग्गज भी दिखाएंगे अपना दम! | करंट से युवक की मौत, मासूमों के सिर से उठा पिता का साया गम मे बदली दिवाली की खुशियां | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला |