डीडवाना पहुंची भाजपा की यात्रा; शेखावत बोले- गरीब के घर पारले जी और भ्रष्ट के घर सोने के बिस्किट

डीडवाना में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भ्रष्टाचार पर अशोक गहलोत सरकार को घेरते हुए कहा कि राजस्थान में गरीब आदमी के बेटे को पारले जी का बिस्किट मिलता है। वहीं, भ्रष्टाचारियों के घर में सोने के बिस्कुट निकलते हैं। राजस्थान में गरीब आदमी घर बनाने के लिए ईंट नहीं खरीद सकता है, जबकि भ्रष्टाचारियों के घर से सोने की ईंटें निकलती हैं। भ्रष्टाचार की राजधानी बनाने का पाप करने वाली कांग्रेस सरकार को  उखाड़ फेंकना है।

शनिवार रात भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा की जनसभा में शेखावत ने कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार पूरी ईमानदारी के साथ काम करती है। प्रत्यक्ष रूप से लोगों तक लाभ पहुंच सके, उसके लिए काम करती है। दूसरी तरफ राजस्थान में माइनिंग, जल जीवन मिशन, पट्टे देने, थानों, पटवारी से लेकर ऊपर तक भ्रष्टाचार हो रहा है। उन्होंने कहा कि हमने कभी कल्पना की थी कि सचिवालय के पास योजना भवन की अलमारी में करीब एक किलो सोना और ढाई करोड़ रुपये कैश मिलेंगे। मुख्यमंत्री जी रोज कहते हैं कि ईडी और सीबीआई चुनाव लड़ती है, लेकिन आपने केस दर्ज किया, उसकी जांच ईडी ने प्रारंभ की। उस यूआईटी घोटाले में 12.5 किलो से ज्यादा सोना जब्त हो चुका है। शेखावत ने कहा कि राजस्थान का भ्रष्टाचार की राजधानी बनाने का पाप करने वाली इस सरकार को उखाड़ फेंकना है।

कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राजस्थान को गहलोत सरकार ने अपराध की राजधानी बनकर खड़ा कर दिया है। डीडवाना में 10-15 दिन पहले किस तरह के हालात थे। आपके पड़ोस में दलित युवकों की गाड़ियों से रौंदकर निर्मम हत्या कर दी गई। परिवार के लोग आठ दिन तक सड़क पर संघर्ष कर रहे थे। उनका क्या दोष था? वे तो गरीब थे। राजस्थान में गैंगवार में पिछले पौने पांच साल में सात हजार निर्दोष लोगों की हत्या हो चुकी है। राजस्थान में 19 रेप के मुकदमे प्रतिदिन दर्ज हो रहे हैं। रेप के मुकदमों पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कभी कहते हैं कि हम मुकदमे ज्यादा दर्ज करते हैं। कभी कहते हैं कि रिश्तेदार रेप करते हैं। इनके वरिष्ठ मंत्री धारीवाल सदन में कहते हैं कि राजस्थान मर्दों का प्रदेश है, इसलिए रेप ज्यादा होते हैं। शेखावत ने पूछा, ऐसी सरकार का हिसाब-किताब बराबर करना है कि नहीं करना। 

जल जीवन मिशन का जिक्र करते हुए शेखावत ने कहा कि इस सरकार के पास आउटडेटेड मोबाइल देने के लिए पैसे हैं, लेकिन माता-बहनों के सिर से मटके का बोझ उतरे, उसके लिए पैसे नहीं हैं। मैंने जल जीवन मिशन के लिए 30 हजार करोड़ रुपये दिलवाए। लेकिन उसमें से ये 8000 करोड़ रुपये भी खर्च नहीं कर पाए। इसमें भी जमकर भ्रष्टाचार हुआ है। लेकिन मैं आपको वादा करता हूं कि वर्ष 2024 के अंत तक देश का हर ग्रामीण घर नल से जल से जुड़ जाएगा। राजस्थान की एक भी माता, एक भी बेटी, एक भी बहन को घर से मटकी उठाकर पानी लेने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। शेखावत ने पेपरलीक और युवाओं के बेरोजगारी भत्ते पर भी सरकार को घेरा।

इंडी एलायंस के सहयोगी दलों द्वारा सनातन संस्कृति पर हमला करने पर शेखावत ने कहा कि सनातन की हमारे पूर्वजों ने रक्षा की। उन्होंने कांग्रेस के नेताओं से पूछा कि तुम सनातन को हराना चाहते हो तो सनातन को मिटाकर क्या लाओगे? क्या देश का इस्लामीकारण और ईसाईकरण करना चाहते हो? शेखावत ने जनता से पूछा कि ऐसा सपना देखने वालों के सपनों को हम पूरा करने देंगे क्या? उन्होंने कहा कि राजस्थान में सनातन विरोधी ताकतों को हटाने के संकल्प के साथ हमें परिवर्तन लाना है।

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | गाजियाबाद में पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार | मदरसे में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा | रक्षाबंधन पर भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | गाजियाबाद में नामी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर, आरोपी गिरफ्तार | यूपी टी-20 प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह के लिए सीएम योगी को मिला आमंत्रण | विनेश फोगाट का अधूरा सपना पूरा करेगी काजल, अंडर-17 विश्व चैंपियनशिप में जीता गोल्ड | चिकित्सा मंत्री की पहल पर काम पर लौटे रेजीडेंट, चिकित्सकों की सुरक्षा व्यवस्था होगी और मजबूत, समस्याओं के निराकरण के लिए मेडिकल कॉलेज स्तर पर कमेटी गठित करने के निर्देश | लोहागढ़ विकास परिषद के बाल-गोपाल, माखन चोर, कृष्ण लीला, महारास कार्यक्रम में देवनानी होंगे मुख्य अतिथि |