दो दिवसीय राष्ट्रीय राजस्व सम्मेलन आयोजित वित्तीय प्रबन्धन व राजस्व का जनकल्याण व राज्य के विकास से जुड़ाव - एसीएस, वित्त

वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अखिल अरोड़ा ने कहा कि वित्तीय प्रबन्धन व राजस्व जनकल्याण व राज्य के विकास से गहन रूप में जुड़ा हुआ है, इसलिए राजस्व को  विकास और सृजन की दृष्टि से भी देखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अलग-अलग विभागों द्वारा एकीकृत सूचना तंत्र से जुड़कर समस्त प्रक्रिया को ऑटोमेंट किया जाए। 

अरोड़ा शनिवार को वित्त विभाग एवं इलेट्स टेक्नोमीडिया की साझेदारी में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय राजस्व सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिस सन्दर्भ में आधिकारिक विवेक और व्याख्या की सम्भावना होती है, उसमें भी हमारे प्रशासनिक आदेश, मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) व दिशा-निर्देश इस प्रकार की होने चाहिए कि सबके लिए एक ही प्रकार की व्याख्या विद्यमान हो सके। उन्होंने बताया कि इसी क्रम में वर्तमान में आईएफएमएस तथा आईआरएमएस एक ही दिशा में कार्यरत हैं।

इस अवसर पर वित्त (राजस्व) विभाग के शासन सचिव डॉ. कृष्णा कांत पाठक ने पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग में किये जाने वाले नवाचारों जैसे ऑटो डीड जेनरेशन सिस्टम, राजस्टैम्प, आधार बेस्ड प्रमाणीकरण, राजस्व संभावनाओं का मैप बेस्ड इंटीग्रेशन, मॉडल उप पंजीयक कार्यालयों की स्थापना, प्रॉपर्टी रजिस्टर मौका निरीक्षकों का नियोजन आदि बिन्दुओं पर जानकारी दी।

वहीं खान एवं भूविज्ञान विभाग के निदेशक संदेश नायक ने खनन विभाग में किये जा रहे ऑनलाईन इन्टीग्रेशन की चर्चा की, जिसमें उन्होंने जीआईएस मैपिंग की भावी और दूरगामी रणनीति पर भी प्रकाश डाला। साथ ही उन्होंने इससे अलग-अलग खनिजों की वास्तविक सम्भावना को खोजनें में सहायक होने के संबंध में जानकारी दी। 

परिवहन विभाग के आयुक्त कन्हैया लाल स्वामी ने परिवहन के क्षेत्र में वाहनों के पंजीयन, लाईसेन्सिंग, परमिट व राजस्व संग्रहण पर भी प्रस्तुतिकरण देते हुए चर्चा की। इसी प्रकार श्रीपाल यादव, जॉयदीप शोमे, जे.के. वर्मा, अवनीश शर्मा,पी. के नायक एवं निधि सिंह आदि ने भी अपने अपने क्षेत्र में राजस्व संबंधी नवाचारों, सम्भावनाओं व चुनौतियों पर चर्चा की तथा इस प्रकार के आयोजनों के निरन्तर किये जाने पर बल दिया।

इसी क्रम में हरियाणा के राजस्व विभाग से आमना तसनीम, पंजाब के राजस्व विभाग से विनय बंसल तथा मध्यप्रदेश के पंजीयन व मुद्रांक विभाग के स्वप्नेश शर्मा ने अपने-अपने राज्यों में किये गये नवाचारों पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने परिवार पहचान पत्र और भूमि दस्तावेजों को इन्टीग्रेट करने, उनकी ई-रिपोजिट्री बनाने, तत्काल अपोइन्टमेन्ट की व्यवस्था लाने आदि बिन्दुओं पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने राजस्थान सरकार द्वारा प्रारम्भ किये गये नवाचारों की भी प्रशंसा की। साथ ही महाराष्ट्र के आबकारी विभाग के आयुक्त  डॉ. विजय सूर्यवंशी,कर्नाटक के वाणिज्यिक कर विभाग की सुसी शिखा ने करापवचन को नियंत्रित करने के संबंध में किये गये नवाचारों की चर्चा की। इस दौरान उन्होंने ईवे बिल व अन्य माध्यमों से इसमें ट्रेकिंग पर बल दिया। 

इस अवसर पर इलेट्स टेक्नोमीडिया के संस्थापक प्रकाशक और प्रधान संपादक डॉ. रवि गुप्ता ने कहा कि वित्त एवं राजस्व के बिन्दुओं को लेकर इस प्रकार का प्रथम सम्मेलन आयोजित किया गया है, जो भविष्य में अवसरों और चुनौतियों के समाधान में महत्वपूर्ण क़दम साबित होगा ।

उल्लेखनीय है कि वित्त विभाग एवं इलेट्स टेक्नोमीडिया की साझेदारी में दो दिवसीय राष्ट्रीय राजस्व सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमे विभिन्न क्षेत्रों एवं राज्यों के प्रशासनिक अधिकारी, तकनीकी विशेषज्ञ, अकादमिक संस्थान के प्रतिनिधि, उद्योगों के प्रतिनिधि, बैंकिंग संस्थान के प्रतिनिधि आदि सम्मिलित हुये। सम्मेलन के दूसरे दिन मुख्यतः पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग, परिवहन विभाग, खनन विभाग द्वारा विभिन्न चुनोतियों एवं सम्भावनाओं पर अपना प्रस्तुतिकरण दिया गया। 

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | गाजियाबाद में पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार | मदरसे में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा | रक्षाबंधन पर भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | गाजियाबाद में नामी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर, आरोपी गिरफ्तार | यूपी टी-20 प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह के लिए सीएम योगी को मिला आमंत्रण | विनेश फोगाट का अधूरा सपना पूरा करेगी काजल, अंडर-17 विश्व चैंपियनशिप में जीता गोल्ड | चिकित्सा मंत्री की पहल पर काम पर लौटे रेजीडेंट, चिकित्सकों की सुरक्षा व्यवस्था होगी और मजबूत, समस्याओं के निराकरण के लिए मेडिकल कॉलेज स्तर पर कमेटी गठित करने के निर्देश | लोहागढ़ विकास परिषद के बाल-गोपाल, माखन चोर, कृष्ण लीला, महारास कार्यक्रम में देवनानी होंगे मुख्य अतिथि |