महाराष्ट्र कैबिनेट में अहम प्रस्ताव, मराठवाड़ा के लिए 59 हजार करोड़ का पैकेज, फडणवीस बोले- विपक्ष लगा रहा था विकास में अड़ंगा

महाराष्ट्र के संभाजी नगर में बुलाई गई कैबिनेट की बैठक में राज्य सरकार ने विभिन्न योजनाओं को मंजूरी दी है. मराठवाड़ा के लिए 59 हजार करोड़ के पैकेज की घोषणा की गई है. जिसमें से सिंचाई परियोजना के लिए 14 हजार करोड़ रुपए की मंजूरी दी गई है. इससे नदियों को जोड़ने का काम किया जाएगा. बैठक में संभाजी नगर और धाराशिव जिले का आधिकारिक रूप से नाम करण किया गया.

बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए राज्य के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि विरोधी दल यह बैठक होने नहीं देना चाहते थे. खुद कुछ किया नहीं और हमें भी करने नहीं देना चाहते थे. विरोधियों पर हमला करते हुए फडणवीस ने कहा की हमने क्या किया यह सवाल करने से पहले उन्हें बताना चाहिए कि दो सालों तक उन्होंने क्या किया? फडणवीस ने बताया कि 4 अक्टूबर 2016 की बैठक में 31 निर्णय लिए गए थे, 2017 की समीक्षा में 10 विषय पूरे किए हुए और 6 अधूरे थे, आज 31 में से 23 पूरे हो गए, 7 प्रगति पर हैं, जबकि एक उद्धव के समय में कहीं चला गया है.

उन्होंने कहा कि जालना सीड पार्क को उद्धव सरकार ने मंजूरी नहीं दी थी, लेकिन हम दे रहे हैं. उद्धव की सरकार ने जल ग्रिड योजना को खत्म कर दिया, इस मुद्दे को दबा दिया और अब वे हमसे पूछ रहे हैं कि क्या केंद्र इसमें किसी भी तरह से मदद करेगा?

मुखमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा की बैठक को लेकर खूब चर्चाएं हो रही थीं, लेकिन असल मायने में यह बैठक मराठवाड़ा को न्याय दिलाने के लिए थी. कुछ लोग कहते हैं कि घोषणाएं तो कर देते हैं, लेकिन फैसले नहीं होते, लेकिन मैं कह रहा हूं कि साल भर में हमारी सरकार ने आम जनता को सामने रखकर फैसले लिए. 35 सिंचाई परियोजनाओं को संशोधित मंजूरी दी गई. हमारे सत्ता में आने के बाद जल संसाधन विभाग का निर्णय लिया गया, सिंचाई बैकलॉग हटाया गया.

सीएम शिंदे ने कहा कि 14 हजार करोड़ समुद्र में बहने वाले पानी को गोदावरी बेसिन में मोड़ने के संबंध में उपयोग किया जायेगा. इसमें 13 हजार करोड़ खर्च होने का अनुमान है. 12938 करोड़ के लोक निर्माण कार्य के लिए दिया गए हैं. 1608 करोड़ की योजना, कृषि विभाग के लिए 709 करोड़. पर्यटन के लिए 95 करोड़ से पैठन संत ज्ञानेश्वर पार्क और शहर में 3 प्राचीन पुलों के लिए धन का प्रावधान किया जायेगा.

जिस स्थान पर बारिश से नुकसान हुआ है, वहां किसान बीमा से नुकसान की भरपाई की जाएगी कुल 45 हजार करोड़ रुपये का फैसला लिया गया है. नदी जोड़ को छोड़कर 14 हजार किसानों को मदद दी जाएगी, हम फसल बीमा कंपनियों से 21 दिन के क्लॉज पर बात कर रहे हैं. नियम बदलने से मदद मिलेगी.

उन्होंने कहा कि केंद्रेकर की समिति सरकार द्वारा नियुक्त नहीं की गई थी, लेकिन हम किसानों के लिए काम कर रहे हैं और उनकी रिपोर्ट के बारे में भी सोच रहा हूं. वाटर ग्रिड के संबंध में उस समय उद्दाहिनी केंद्र को कोई प्रस्ताव नहीं भेजा गया था, इसलिए हमने एक बड़ा मौका गंवा दिया, हम एक नया प्रस्ताव भेज रहे हैं.

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | गाजियाबाद में पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार | मदरसे में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा | रक्षाबंधन पर भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | गाजियाबाद में नामी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर, आरोपी गिरफ्तार | यूपी टी-20 प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह के लिए सीएम योगी को मिला आमंत्रण | विनेश फोगाट का अधूरा सपना पूरा करेगी काजल, अंडर-17 विश्व चैंपियनशिप में जीता गोल्ड | चिकित्सा मंत्री की पहल पर काम पर लौटे रेजीडेंट, चिकित्सकों की सुरक्षा व्यवस्था होगी और मजबूत, समस्याओं के निराकरण के लिए मेडिकल कॉलेज स्तर पर कमेटी गठित करने के निर्देश | लोहागढ़ विकास परिषद के बाल-गोपाल, माखन चोर, कृष्ण लीला, महारास कार्यक्रम में देवनानी होंगे मुख्य अतिथि |