जसवंत प्रदर्शनी एवं पशु मेला समिति की बैठक हुई आयोजित

जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में 19 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक जसवंती प्रदर्शनी मेला मैदान में आयोजित होने वाले जसवंत प्रदर्शनी एवं पशु मेला के संबंध में गठित मेला सलाहकार समिति की बैठक का सोमवार को कलैक्ट्रेट सभागार में आयोजन किया गया।

जिला कलक्टर बंधु ने समस्त सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे मेला आयोजन से पूर्व समयबद्ध कार्ययोजना बनाकर निर्धारित दायित्वों को पूर्ण करें जिससे मेले का सुनियोजित तरीके से आयोजन किया जा सके। उन्होंने मेले में आने वाले लोगों के आवागमन को सुविधाजनक बनाने के लिए आमरास्तों को सुव्यवस्थित करें जिससे भीड़ को  नियंत्रित रखा जा सके। उन्होंने पुलिस विभाग को निर्देश दिये कि मेले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात के लिए पर्याप्त संख्या में जाप्ता तैनात करें साथ ही मेले की निगरानी के लिए कंट्रोल रूम स्थापित कर पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरे भी इंस्टॉल किये जायें। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिये कि मेला अवधि में अस्थाई चिकित्सालय की व्यवस्था सुनिश्चित करें जिसमें चिकित्साकर्मी के साथ पर्याप्त मात्रा में दवाओं की व्यवस्था रखें। उन्होंने नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिये कि मेला ग्राउण्ड का अवलोकन कर आवश्यक निर्माण कार्य एवं सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करें साथ ही मेला अवधि में अग्निशमन वाहन भी तैनात करें। उन्होंने पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक को निर्देश दिये कि मेले में नियंत्रण कक्ष में एनाउंसमेंट की व्यवस्था के साथ ही सम्बंधित विभागों के प्रभारी अधिकारी भी उपस्थित रहें। उन्होंने मेले को भव्य स्वरूप देने एवं आमजन को मनोरंजन प्रदान करने की समुचित व्यवस्था हेतु पर्याप्त बजट में अनुमानित वृद्धि के प्रस्ताव तैयार कर भिजवाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मेले में आने वाले विभिन्न प्रकार के झूले, सर्कस एवं अन्य मनोरंजन के साधनों, मौत का कुंआ, जादू का शो, डांसिंग ट्रेन सहित अन्य गतिविधियों के लिए मानवीय दृष्टिकोण से सुरक्षित होने पर ही अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करें। उन्होंने कहा कि आवंटन समिति निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से आवंटन प्रक्रिया पूर्ण करें साथ ही यह सुनिश्चित करें कि जिस व्यक्ति के लिए आवंटन किया गया है वह व्यक्ति ही उपयोग करे, किसी अन्य व्यक्ति को सबलेट करने की स्थिति में आवंटन को निरस्त किया जाये।

बैठक में मेला अधिकारी एवं पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. नगेश चौधरी ने पूर्व मेले में हुए आय-व्यय का विवरण एवं आगामी मेले में होने वाले अनुमानित व्यय के बारे में सदस्यों को जानकारी दी तथा मेले में निर्धारित तिथियों को होने वाले कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि 10 दिवसीय जसवंत प्रदर्शनी एवं पशु मेला का आयोजन 19 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक जसवंती प्रदर्शनी मेला मैदान में किया जायेगा। उन्होंने बताया कि 19 अक्टूबर को प्रातः 8ः30 बजे मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं जिला कलक्टर द्वारा परम्परागत तरीके से ध्वजारोहण कर मेले का शुभारम्भ किया जायेगा, 19 व 20 अक्टूबर को पशु प्रतियोगिताऐं, 21 अक्टूबर को भजन जिकडी, 22 अक्टूबर को नौंटकी, 23 से 25 अक्टूबर तक कुश्ती दंगल, 23 अक्टूबर को ढोला गायन, 24 अक्टूबर को रावण दहन, 25 अक्टूबर को सांस्कृतिक संध्या एवं बाजार प्रतियोगिता, 26 अक्टूबर को क्षेत्रीय कवि सम्मेलन एवं 27 अक्टूबर को सायं 4ः30 बजे पारितोषिक वितरण व रात्रि को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों से आग्रह किया कि वे अपने विभागों की फ्लैगशिप योजनाओं, विकास कार्यों एवं नवाचारों के सम्बन्ध में आयोजित होने वाले प्रदर्शनी के लिए पूर्व में ही स्टॉल बुक करा लें।

बैठक में जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष एवं सदस्य चुन्नी कप्तान ने मेले में आयोजित होने वाले कुश्ती दंगल की राशि में बढोतरी करने एवं कुश्ती भारतीय परम्परागत तरीके से मिट्टी के अखाडे में आयोजित करने का सुझाव दिया।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्वेता यादव, जिला परिषद के सीईओ दाताराम, नगर निगम आयुक्त बीना महावर, जिला रसद अधिकारी भारती भारद्वाज, उपखण्ड अधिकारी भरतपुर सृष्टि जैन, उप पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र कुमार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. लक्ष्मण सिंह, पर्यटन विभाग के उपनिदेशक संजय जौहरी सहित अन्य विभागों के अधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | गाजियाबाद में पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार | मदरसे में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा | रक्षाबंधन पर भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | गाजियाबाद में नामी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर, आरोपी गिरफ्तार | यूपी टी-20 प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह के लिए सीएम योगी को मिला आमंत्रण | विनेश फोगाट का अधूरा सपना पूरा करेगी काजल, अंडर-17 विश्व चैंपियनशिप में जीता गोल्ड | चिकित्सा मंत्री की पहल पर काम पर लौटे रेजीडेंट, चिकित्सकों की सुरक्षा व्यवस्था होगी और मजबूत, समस्याओं के निराकरण के लिए मेडिकल कॉलेज स्तर पर कमेटी गठित करने के निर्देश | लोहागढ़ विकास परिषद के बाल-गोपाल, माखन चोर, कृष्ण लीला, महारास कार्यक्रम में देवनानी होंगे मुख्य अतिथि |