भारत अभियान के संयोजक सीताराम गुप्ता ने गत दिन पति की प्रताडना से तंग आकर घर से निकली सुजान गंगा नहर में सुसाइड करने पुत्र-पुत्री सहित एक महिला को बचाने वाले साहसी ई-रिक्शा चालक दीपक शर्मा का सम्मान किया ,जिसको सम्मान में शॉल ओढाकर व पुष्प माला पहना कर तथा नगद राशि प्रदान की। समृद्व भारत अभियान के संयोजक सीताराम गुप्ता ने बताया कि जीवन ही संघर्ष है,संघर्ष ही जीवन जीने का तरीका सिखाता है। संकट आने पर भी सुसाइड नही करे और हिम्मत से संकट की घडी का सामना करे। उन्होने बताया कि सुसाइड करना महापाप है,जो सुसाइड करता है और सुसाइड करने की मन में सोचता है,वह समाज व परिवार को कलंकित कर जाता है। उन्होने बताया कि साहसी ई-रिक्शा चालक दीपक शर्मा ने दिनांक 19 सितम्बर को पति की प्रताडना से पीडित एक महिला तथा उसके पुत्र-पुत्री को सुजान गंगा नहर में दीवार से छगांग लगाने से पहले ही बचा लिया,इससे एक साथ तीन जनों की जान बच गई। समृद्व भारत अभियान के प्रदेश प्रभारी पुनीत गुप्ता ने बताया कि महिला एवं उसके पुत्र-पुत्री की जान बचाने वाले ई-रिक्शा चालक दीपक शर्मा का सम्मान किया गया। इस अवसर पर नरेन्द्र कुमार गुप्ता, नरेश गुप्ता,बवीता कुमारी,विष्णु मित्तल, राजेन्द्र प्रसाद शर्मा,रामकिसन आदि मौजूद रहे।
समृद्व भारत अभियान के संयोजक सीताराम गुप्ता ने आमजन से आग्रह किया कि कही भी कोई हादसा नजर आए और पीडित व्यक्ति मदद की गुहार लगाए,उसकी रक्षा कर मदद अवष्य करे,बल्कि तमाशा नही देखे। जयपुर नेशनल हाइवे-21 के गांव हन्तरा पर गत दिनों हुए सडक हादसा में घायल तथा मृतको के परिजनों की मदद को भरतपुर जिले का प्रशासन एवं आमजन जन मदद को आगे आए,जिसकी देष-विदेश के लोगों ने सराहना की,उसी प्रकार दीपक शर्मा ने एक साथ तीन जनों की जान बचा कर नेक कार्य किया,इनसें भी आमजन सिख ले।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.