दाऊजी सेवा मण्डल एवं दाऊजी भक्तों की ओर से गुरूवार को वासन गेट के मुख्य बाजार में स्थित प्राचीन दाऊजी मन्दिर पर मण्डल अध्यक्ष विष्णु लोहिया के सानिध्य में ब्रज के राजा दाऊजी महाराज का जन्मोत्सव को बलदेव छठ के रूप में मनाया गया और जन्मोत्सव पर फूल बंगला झांकी, महा आरती एवं भण्डारा प्रसादी आदि का आयोजन किया गया। जिस कार्यक्रम में भारी संख्या में शहर के गणमान्य नागरिक, व्यापारी एवं भक्तगण शामिल हुए, जिन्होंने दाऊजी महाराज की पूजा-अर्चना करने के बाद उक्त मन्दिर से करीब सवा सौ मीटर दूर स्थित मन्दिर ओंकारेश्वर महादेव बैण्ड-बाजा के साथ पहुंच कर पूजा-अर्चना कर विश्व शान्ति व मानव कल्याण की कामनाएं की। महा आरती व पूजा-अर्चना कार्यक्रम में खाटू श्याम मन्दिर के महन्त रोहित महाराज, जिला अग्रवाल महासभा के जिलाध्यक्ष अनुराग गर्ग, उद्योगपति कृष्ण कुमार अग्रवाल, हरि ऑयल मिल्स के मालिक यश अग्रवाल, मोहन लाल मित्तल, गौरव बंसल छोटू, राकेश गोयल, गोपीलाल अग्रवाल, कन्हैया लाल, दिनेश डीगिया, शशी बजाज, दामोदर अग्रवाल आदि ने भगवान दाऊजी महाराज की पूजा-अर्चना की। दाऊजी सेवा मण्डल के अध्यक्ष विष्णु लोहिया ने बताया कि दाऊजी महाराज का जन्मोत्सव बलदेव छठ के रूप में मनाया जा रहा है, जन्मोत्सव में भारी संख्या में श्रद्धालुओं का सैलाब उमडा और फूल बंगला दर्शन महा आरती एवं भण्डारा में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने पंगत प्रसादी ग्रहण की। उन्होंने बताया योग माया ने देवकी के उदर से गर्भ को खींच कर रोहिणी के गर्भ में स्थापित किया था। भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को बलदेव जी का जन्म हुआ। बलदेव जी का विग्रह आठ फीट ऊंचा, साढ़े तीन फीट चौडा श्याम वर्ण और उनके पीछे से शेषनाग सात फनों से युक्त छांया करते थे। इस अवसर पर शहर के शशी बजाज, मुरारी चौधरी, महेश सिंघल, महेश सर्राफ, विनोद सिंघल, शकी अग्रवाल, महेश चौधरी आदि मौजूद रहे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.