कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आज महिला आरक्षण बिल को लेकर प्रेस कांफ्रेंस कर रहे हैं. इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि बिल में दो कमियां हैं. 10 साल बाद बिल पास हुआ है. साथ ही सवाल उठाते हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘पता नहीं बिल लागू किया जाएगा की नहीं?’ राहुल ने प्रेस वार्ता में कहा कि बिल आज भी लागू किया जा सकता है. लेकिन सरकार ऐसा नहीं चाहती है. सरकार सिर्फ ध्यान भटका रही है. राहुल गांधी ने प्रेस वार्ता के दौरान केंद्र सरकार द्वारा लाए गए महिला आरक्षण विधेयक में ओबीसी महिलाओं की भागीदारी की भी मांग की. साथ ही उन्होंने जातीय जनगणना की मांग की.
वहीं जब प्रेस वार्ता के दौरान राहुल गांधी से सवाल किया गया कि क्या उन्हें इस बात का अफसोस है कि 2010 में UPA की सरकार द्वारा लाए गए विधेयक के तहत OBC कोटा प्रदान नहीं किया गया था, इस पर राहुल गांधी ने कहा, “100% अफसोस है. यह उस समय किया जाना चाहिए था और अब हम इसे पूरा करके छोड़ेंगे.”
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, “ऐसा क्या है जिससे आपका ध्यान ओबीसी जनगणना से हटाया जा रहा है? मुझे समझ नहीं आता कि पीएम मोदी हर दिन ओबीसी की बात करते हैं. लेकिन उन्होंने उनके लिए क्या किया?”
इसके अलावा राहुल गांधी ने कहा, ‘मैंने सिर्फ यह सवाल पूछा कि क्या हिंदुस्तान में OBC की आबादी 5% है? अगर नहीं हैं तो OBC हिंदुस्तान में कितने हैं और है उन्हें भागीदारी मिलनी चाहिए. भाजपा को जनगणना और परिसीमन को हटाकर महिलाओं को भागीदारी देनी चाहिए. जनगणना का लेकर हमने जो डाटा निकाला था उसे सार्वजनिक कर दें जिससे सभी को पता चल जाए कि OBC कितने हैं और नई जनगणना जाति के आधार पर करें.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.