राजधानी दिल्ली में लाउडस्पीकर बजाने के नियम पहले से तय हैं. चाहे शादी-विवाह हो या कोई सार्वजनिक आयोजन दिल्ली में रात को सिर्फ 10 बजे तक ही लाउडस्पीकर बजाने की अनुमति थी लेकिन अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इन नियमों को लेकर थोड़ी ढ़ील दी है. हालांकि नियमों में यह बदलाव दिल्ली में सभी लोगों और सभी जगहों के लिए लागू नहीं होगा.
गुरुवार को दिल्ली में रामलीला का आयोजन करने वाली सबसे बड़ी रामलीला कमेटी में से एक लवकुश रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार, चेयरमैन पवन गुप्ता, अंकुर गोयल और बृजेश गोयल ने सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की. इस दौरान कमेटी के पदाधिकारियों ने सीएम केजरीवाल के सामने लाउडस्पीकर बजाने की पाबंदियों का जिक्र किया और कुछ समय की ढील देने की मांग की.
लवकुश रामलीला कमेटी की ओर से कहा गया कि दिल्ली में रामलीला मंचन और लाउडस्पीकर बजाने का समय रात 10 बजे तक ही होता है जिसको बढ़ाकर रात 12 बजे तक किया जाए. इस पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने तुरंत रजामंदी देते हुए कहा कि दिल्ली में रामलीलाओं का मंचन रात 12 बजे तक कर सकते हैं, इसको लेकर जल्दी ही नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा. ऐसे में रामलीलाओं में 12 बजे तक लाउडस्पीकर बजाया जा सकेगा. हालांकि अन्य आयोजनों के लिए यह अनुमति नहीं दी गई है.
इसके अलावा लवकुश रामलीला टीम ने एमसीडी से संबंधित समस्या बताते हुए कहा कि एमसीडी आमतौर पर 40 दिनों के लिए कमेटियों को एमसीडी ग्राउंड की बुकिंग देती है लेकिन कुछ जगहों पर 10 दिन की ही बुकिंग की अनुमति मिली है जिसको बढ़ाया जाना चाहिए, ताकि रिहर्सल से लेकर मंचन तक की तैयारियां हो सकें.
इस मुद्दे पर भी सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वो MCD को ज्यादा से ज्यादा दिनों के लिए रामलीला कमेटियों को ग्राउंड बुकिंग देने के लिए आदेश देंगे. इसके साथ ही सीएम ने रामलीला पंडालों के आसपास मच्छरों से बचाव के लिए एमसीडी को दवा का छिड़काव करने के लिए भी कहा है.
सीटीआई चेयरमैन बृजेश गोयल ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री हर साल रामलीलाओं और दशहरे पर शामिल होते हैं और इस साल भी शामिल होंगे. दिल्ली में छोटी बड़ी लगभग 650 रामलीलाएं होती हैं जिनसे कि लाखों लोगों का रोजगार जुड़ा हुआ है.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.