संसद से महिला आरक्षण बिल पारित होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी दलों के सांसदों का आभार जताया. नारी शक्ति वंदन अधिनियम 2023 को लेकर भाजपा मुख्यालय में आयोजित अभिनंदन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘संसद के दोनों सदनों से बिल का पास होना दर्शाता है कि बहुमत वाली सरकार देश में कैसे काम कर सकती है.’ उन्होंने देश की जनता को लगातार दो लोकसभा चुनावों में भाजपा को पूर्ण बहुमत देने के लिए धन्यवाद भी दिया. पीएम मोदी ने कहा कि देश को आगे ले जाने के लिए मजबूत सरकार का होना बहुत जरूरी है, हालिया बिल इसका उदाहरण है कि पूर्ण बहुमत वाली सरकार कैसे वर्षों से लंबित मामलों का निपटारा भी कर सकती है. बीजेपी हेडक्वार्टर में दिए गए पीएम मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें…
कल, हमने इतिहास बनते देखा. यह हमारा सौभाग्य है कि इतिहास रचने का मौका हमें करोड़ों भारतीयों ने दिया. महिला आरक्षण विधेयक के पारित होने की पीढ़ियों तक चर्चा की जाएगी.
महिला आरक्षण कोई सामान्य कानून नहीं है. यह "नया भारत" का प्रमाण है.
कुछ निर्णय देश के भविष्य की दिशा बदल सकते हैं. संसद में महिला आरक्षण विधेयक का सफल पारित होना ऐसा ही एक निर्णय है.
यह इस देश के इतिहास का एक महान क्षण है. भाजपा सरकार को करोड़ों महिलाओं के सपनों को पूरा करने का अवसर मिला. एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में मैं गौरव महसूस कर रहा हूं.
मैं अक्सर महिला सशक्तिकरण की बात करता हूं. ऐसा इसलिए क्योंकि मैंने महिलाओं का नेतृत्व, उनकी कड़ी मेहनत और उनका समर्पण देखा है.
नारी शक्ति वंदन अधिनियम का दोनों सदनों से पास होना, इस बात का भी साक्षी है कि जब पूर्ण बहुमत वाली स्थिर सरकार होती है, तो देश कैसे बड़े फैसले लेता है, बड़े पड़ावों को पार करता है.
पूर्ण बहुमत वाली स्थिर सरकार है तो 'नारी शक्ति वंदन अधिनियम' एक सच्चाई बन गया है. इस कानून ने फिर साबित किया है कि देश को आगे ले जाने के लिए पूर्ण बहुमत वाली मजबूत और निर्णायक सरकार बहुत आवश्यक है.
बीते 9 वर्षों में हमने माताओं-बहनों से जुड़ी हर बंदिश को तोड़ने का प्रयास किया है. हमारी सरकार ने एक के बाद एक ऐसी योजनाएं बनाईं, ऐसे कार्यक्रम शुरू किए हैं, जिससे हमारी बहनों को सम्मान, सुविधा, सुरक्षा और समृद्धि का जीवन मिले.
भारत को विकसित बनाने के लिए, आज भारत नारी शक्ति को खुला आसमान दे रहा है. आज देश, माताओं-बहनों-बेटियों के सामने आने वाली हर अड़चन को दूर कर रहा है.
लोकतंत्र में महिलाओं की भागीदारी के लिए, इस कानून के लिए BJP तीन दशक से प्रयास कर रही थी. ये हमारा कमिटमेंट था. इसे हमने पूरा करके दिखाया है.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.