अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी, 24 अकबर रोड, नई दिल्ली के ए. आई. सी. सी. के चैयरमेन और सी. डब्लू. सी. के अध्यक्ष श्री के. राजू तथा अखिल भारतीय आदिवासी कांग्रेस के चैयरमेन श्री शिवाजीराव मोघे के नेतृत्व में आदिवासी कांग्रेस की सभा का आयोजन हुआ। जिसमें सभी आदिवासी काग्रंेस के नेशनल कॉर्डिनेटरस् और राज्यों के आदिवासी कांग्रेस के चैयनमेन लोगों ने भाग लिया। श्री के. राजू ने पूरे देश में आदिवासी सीटों के बारे में पार्टी की तैयारियों का जायजा लेते हुए पार्टी को आने वाले चुनाव में ओर अधिक मजबूत बनाने के लिए सभी उपस्थित पदाधिकारियों से सुझाव लिए तथा मार्गदर्शन भी प्रदान किया। श्री शिवाजीराव मोघे ने विभिन्न राज्यों में आदिवासी सीटों पर चुनाव की तैयारीयों की जानकारी देने के साथ-साथ आदिवासियों की समस्याओं की तरफ ध्यान आकर्षित किया और पार्टी को मजबूत बनाने के लिए सुझाव भी दिये। नेशनल कॉर्डिनेटर, आदिवासी कांग्रेस श्री के. सी घुमरिया, श्री शंकर लाल बाडोत, उपाध्यक्ष डॉ. बेल्लैह नायक, डॉ. नामदेव उसेंडी, श्रीमती गीताश्री उराँव पूर्व कैबिनेट मंत्री, झारखण्ड आदि ने महत्वपूर्ण सुझाव दिये।
श्री के. सी. घुमरिया नेशनल कॉर्डिनेटर आदिवासी कांग्रेस ने राजस्थान की समस्याओं पर ध्यान आकर्षित करते हुए पार्टी की मजबूती के लिए निम्नलिखित सुझाव दियें-
1. राजस्थान में अनुसूचित जाति और जनजाति का आरक्षण जनसंख्या के आधार पर 2-2 प्रतिशत बढ़ाकर अनुसूचित जनजाति का आरक्ष्ण 12 प्रतिशत से बढ़ाकर 14 प्रतिशत किया जाना चाहिए तथा अनुसूचित जाति का आरक्षण 16 प्रतिशत से बढ़ाकर 18 प्रतिशत किया जाना चाहिए।
2. ई आर सी पी (पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना) के प्रति राजस्थान सरकार का दृष्टिकोण सकारात्मक है, लेकिन इस परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित कराने के लिए और अधिक प्रयास किये जाने चाहिए क्योंकि यह पूर्वी राजस्थान के 13 जिलों के लिए जीवनदायिनी साबित होगी।
3. अनुसूचित जनजाति आयोग को अधिनियम बनाकर संवैधानिक दर्जा दिया जाना चाहिए।
4. अन्य समाज और समुदायों की तरह ही एस. सी., एस. टी. और अल्पसंख्यकों के लिए विकासोन्मुख नियमों और कल्याण बोर्डों का गठन किया जाना चाहिए।
5. बहुजनों को जनसंख्या के आधार पर आरक्षण का लाभ दिया जायेगा तो गरीबों का तो भला होगा ही साथ ही कांग्रेस पार्टी को मजबूती मिलेगी।
अखिल भारतीय आदिवासी कांग्रेस के चैयरमेन श्री शिवाजीराव मोघे ने केन्द्र सरकार द्वारा प्रस्तावित समान नागरिक संहिता का देश के आदिवासियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा? इसका अध्ययन करके रिपोर्ट देने के लिए श्री के. सी. घुमरिया के नेतृत्व में एक समिति का गठन किया था। जिसके सदस्य श्री महाराष्ठ आदिवासी कांग्रेस के चैयरमेरन डॉ उसेंडी, मध्यप्रदेश आदिवासी कांग्रेस की चैयरमेन श्री अजय शाह और झारखंड की पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्रीमती गीताश्री उराव, ने आज चैयरमेन श्री के. सी. घुमरिया के नेतृत्व में समिति की तरफ से रिपोर्ट श्री के राजू और श्री शिवाजीराव मोघे को प्रस्तुत की।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.