भगवान सिंह चौहान ने गांव गांव में राहुल गांधी की सभा को सफल बनाने के लिए निमंत्रण बाटे 

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी निशक्तजन प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक भगवान सिंह चौहान ने ओलासपुरा गांव भगवान देवनारायण के दर्शन कर कई गांव का दौरा किया जिसमें ग्रामीण वासियों को निमंत्रण देते हुए कहां की 23 सितंबर शनिवार को राजस्थान जयपुर में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जी और कई अन्य नेता आ रहे हैं हमें जयपुर पहुंचना है अधिक से अधिक संख्या में और सभा को सफल बनाना है  साथ ही चौहान ने पंचायत भेरूपुरा ओलास पूरा मंडावरा आदि में चौपाल लगाकर नुक्कड़ सभाएं की राजस्थान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए चौहान ने आधा दर्जन गांव का दौरा कर जगह-जगह चौपाल लगाकर नुक्कड़ सभाएं की जनता को बताया कि कांग्रेस सरकार ने राजस्थान की जनता के लिए राजस्थान में कई लाभदायक योजनाएं लागू कर दी है जिसमें 100 यूनिट बिजली फ्री घरेलू उपभोक्ताओं के लिए

वरिष्ठ नागरिक दिव्यांग के लिए₹1000 पेंशन किसानों के लिए 2000 यूनिट बिजली फ्री हमारी माता बहनों के लिए मोबाइल फ्री चिरंजीव योजना का दायरा बढ़ाया गया उजाला योजना के परिवारों को₹500 में गैस सिलेंडर बेरोजगार युवाओं के लिए लाखों नौकरियां गांव गांव ढाणी ढाणी में सड़कों का विकास हुआ है

चौहान ने भाजपा को आड़े  हाथों लेते हुए कहा कि अपने बूंदी में 15 साल से भाजपा का विधायक है और 9 साल से भाजपा का सांसद है उन्होंने बूंदी के लिए कुछ नहीं किया सांसद ने जो भी विकास किया वह केवल कोटा के लिए किया बूंदी के लिए कुछ नहीं किया बूंदी विधायक की गलती से हमारे क्षेत्र के कई गांव कोटा जिले में मिल गए यह सब कमियां भाजपा के जनप्रतिनिधि की है इसे हमारी जिले की जनता कभी माफ नहीं करेगी 4 महीने बाद आने वाले चुनाव में जनता इनको जवाब देगी कार्यक्रम में पूर्व सरपंच जगदीश जी गुर्जर युवा वरिष्ठ नेता दयाराम रामदेव गोविंद गुर्जर मांगीलाल खादी ग्राम उद्योग प्रकोष्ठ के तालेड़ा ब्लॉक अध्यक्ष कन्हैया लाल गुर्जर नंद जी शंकर जी सुदाम गुर्जर युवा वरिष्ठ नेता अभिषेक त्रिपाठी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नोमान अंसारी कांग्रेस सेवा दल के उपाध्यक्ष गोवारी लाल गुर्जर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भवन लाल चौहान भेरूलाल पूर्व सरपंच मोहनलाल मेहरा हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के प्रभारी गयासुद्दीन भट्टी मोहन जी शाहिद हुसैन गोविंद मस्तराम मीणा रामफूल गुर्जर राजवीर बंजारा केसुरम बंजारा बृजमोहन बंजारा मांगीलाल बंजारा नरेश गुर्जर बलराम गुर्जर नंदराम गुर्जर देवराज मीणा  हरिशंकर जी मीणा युवा वरिष्ठ नेता देवराज मीणा धनराज मीणा नंदलाल बैरागी युवा वरिष्ठ नेता धनराज मीणा गोविंद बैरागी राम लखन मीणा दीपक मीणा महावीर मीणा दिलीप बना मुकेश मीणा अभिषेक त्रिपाठी प्रतीक शर्मा  शंभू दयाल शर्मा  जीतू मेवाड़ा आदि सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल थे

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
महिला कांग्रेस की प्रदेश महासचिव अरूणा गौड़ ने थामा बीजेपी का दामन: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से हुईं प्रेरित, 200 से अधिक महिलाओं के साथ जॉइन की बीजेपी | राजस्थान राजनीति: जोधपुर में अशोक गहलोत का डोनाल्ड ट्रंप पर हमला, कहा- 'कश्मीर मुद्दे पर कोई पंचायती ना करे' | बीकानेर में गरजे पीएम मोदी: "भारत पर आतंकी हमला हुआ तो शर्तें हमारी सेनाएं तय करेंगी" | SDM पर पिस्तौल तानी, विधायक कंवरलाल मीणा की विधायकी बचाने की माफी में क्या है राज्यपाल की भूमिका? एक्सपर्ट से जानिए पूरा नियम | डोटासरा बोले-विधानसभा स्पीकर फाइल को घूमा रहे:कंवरलाल मीणा पर नहीं हो रहा फैसला, राहुल गांधी की सदस्यता 24 घंटे में गई थी | एमपी के मंत्री को बर्खास्त करने की मांग: कोटा में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन | ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान से बमबारी:LoC के गांव खाली, बंकरों में छिपे लोग; बोले- हमारे घर तबाह हुए, लेकिन सबक सिखाया | पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन: जम्मू-कश्मीर में रातभर भारी गोलीबारी, चार की मौत, 16 घायल | एयर स्ट्राइक के बाद राजस्थान में हाई-अलर्ट, 2 एयरपोर्ट बंद:जयपुर से भी 4 फ्लाइट्स रद्द; बीकानेर-बाड़मेर में स्कूल बंद, एग्जाम कैंसिल | Rajasthan: SMS अस्पताल में मरीज पर गिरा प्लास्टर, CM भजनलाल शर्मा ने अफसरों की लगाई क्लास, दोषियों पर त्वरित कार्रवाई |