रोहित मीना हत्याकांड में निष्पक्ष जांच और अपराधियों पर कार्यवाही करवाने को लेकर आज कांग्रेस नेता राधेश्याम नांगल अपने समर्थको के साथ जिला कलेक्ट्रेट पहुंच कर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को और पुलिस महानिदेशक के नाम पुलिस अधीक्षक दौसा को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया कि रोहित मीणा को गंगापुर जिले के नादोती कैमरी के इब्राहिमपुरा में साजिश के तहत बुलाकर उसकी निर्मल हत्या कर दी गई ! पुलिस प्रशासन को सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा जब रोहित मीणा जिंदा था लेकिन जब अस्पताल लाया गया तो दम तोड़ दिया। हत्या किए हुए आज 8 दिन हो गए हैं लेकिन अभी तक किसी भी अपराधी को नहीं पकड़ा गया और उन पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। इसमें राजनीतिक लोग भी शामिल है जो अपने वोट बैंक के खातिर उसके हत्या के आरोपियों पर कोई कार्यवाही नहीं करने दे रहे हैं ! दौसा की जनता मुख्यमंत्री और पुलिस महानिदेशक राजस्थान से निवेदन करते हैं कि जल्द से जल्द रोहित मीणा के हत्या के आरोपियों और साजिश में शामिल पुलिस अधिकारी और नेताओं पर जल्द कार्रवाई करें अगर 7 दिन में ऐसा नहीं होता है तो दौसा की सड़कों पर बड़ा आंदोलन होगा। जिसके लिए शासन और प्रशासन तैयार रहे। ज्ञापन देने में कांग्रेस नेता राधेश्याम नांगल,विनोद मीना मृतक के परिजन,विजय मीणा जिला अध्यक्ष ,राकेश सैनी प्रदेश संयोजक,राकेश खन्ना, अमरपाल मांदड़, हंसराज मेवाल, हंसराज घुनावत,रामकिशन गोपालपुरा,तुलसीराम उप सरपंच चूड़ीयावास, सुल्तान सिंह जागा , मौजूद रहे।