राजस्थान आवासन मंडल, जयपुर द्वारा स्वदेशी एवं स्वरोजगार मेला, 2023 की अनुमति में संशोधन करने के विरोध में आज दौसा जिला कलेक्ट्रेट पर स्वदेशी जागरण मंच के बैनर तले सीएम के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। हर्जाने के रूप में 5 करोड़ देने की मांग की है।ज्ञापन में बताया कि स्वर्णिम भारतवर्ष फाउंडेशन द्वारा 23 सितंबर से 30 सितंबर तक स्वदेशी एवं स्वरोजगार मेला जयपुर में आयोजित किया किया जाना था। जिसके लिए राजस्थान आवासन मंडल, जयपुर के मेला मैदान, वीर तेजाजी मार्ग, मानसरोवर, जयपुर को बुक कर लिया गया था।
राजस्थान आवासन मंडल के अधिकारियों द्वारा स्वर्णिम भारत फाउंडेशन के पदाधिकारीगण को अवगत करवाया गया कि आप अपना मेला स्थगित कर दीजिए। क्योंकि इस स्थान पर कांग्रेस के बड़े नेता की मीटिंग होने वाली है। राजस्थान आवासन मंडल ने बिना हमारी सहमति के मेले की स्वीकृति को संशोधित करते हुए दिनांक 24 सितंबर 2023 से मेले की अनुमति प्रदान कर दी। राजस्थान आवासन मंडल द्वारा राजनैतिक दबाव में मनमाने ढंग से 2 महीने पूर्व में ली गई अनुमति को अन्यायपूर्ण तरीके से संशोधित करना तथा तीन दिन पूर्व किसी अन्य राजनीतिक पार्टी को अनुमति देन न्याय के सिद्धांत के खिलाफ है। राजस्थान आवासन मंडल की मनमानी एवं नियम विरुद्ध इस कार्यवाही की हम खड़े शब्दों में निंदा करते हैं।इस अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच से जुड़े कार्यकर्ता मौजूद रहे।