देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष जोगिन्दर अवाना ने विधानसभा क्षेत्र के गांव चक रामनगर में क्रमोन्नत राजकीय सीनियर विद्यालय का लोकार्पण किया। साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में हुए विकास कार्यो को लेकर चर्चा करते हुए विद्यार्थियों की समस्या का प्राथमिकता से समाधान करने को कहा। इससे पहले ग्रामीणों ने माला व साफा पहनाकर देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष व उच्चैन पंचायत समिति प्रधान हिमांशु अवाना का माला व साफा पहनाकर अभिनंदन किया। बाद में देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष व उच्चैन पंचायत समिति प्रधान ने विधिवत पूजा अर्चना कर क्रमोन्नत विद्यालय का लोकार्पण किया।
समारोह दौरान देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ने ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा को बढ़ावा देने का संकल्प लेते हुए समाज की कुरीतियों को दूर करने के लिए बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने को कहा। साथ ही ग्रामीणों को शिक्षा के क्षेत्र में बालिकाओं का सहयोग करने का संकल्प लेते हुए ग्राम पंचायत मुख्यालय पर अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय की स्थापना करने का आश्वासन दिया। उधर, पंचायत समिति प्रधान हिमांशु अवाना ने विकास कार्यो को लेकर चर्चा करते हुए प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया। साथ ही बालिकाओं को अधिक से अधिक शिक्षित होकर समाज की मुख्यधारा से जुडऩे व देश व समाज के विकास में भागीदारी निभाने का संकल्प दिलाया। समारोह में नायब तहसीलदार राम सोगरवाल, जिला परिषद सदस्य अजय, सीबीईओ गजेन्द्र सिंह, सरपंच भगवान सिंह, पंचायत समिति सदस्य अशोक बंजारा मौजूद रहे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.