महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं ने दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण विधेयक पारित किए जाने पर धन्यवाद ज्ञापित किया। महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं ने महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दिलाने की खुशी में नृत्य करके , लोक गीतों को गाकर अपनी खुशियों का इजहार किया , इस अवसर पर सुमन कोली पूर्व महापौर नगर निगम भरतपुर ने बताया कि देश में आजादी के बाद पहली बार महिलाओ को 33%आरक्षण दिलाने के लिए, महिलाओ के हितों को ध्यान रखने के लिए ऐसा प्रधानमंत्री देश को मिला है ,जो प्रतिबद्ध है महिलाओ को आगे बड़ाने के लिए , महिलाएं वोट तो दे सकती है , पर उनको लोकसभा में और विधानसभा में भेजने के नाम पर पीछे रखा जाता रहा है , अब महिलाओ को अपनी बात संसद , विधानसभाओं तक पहुंचाने के लिए रास्ता आसान होगा । अब महिलाए देश की प्रगति में अपनी भागीदारी मजबूती के साथ निभा सकेंगी। वर्तमान में लोकसभा में 15% महिला सांसद , राज्यसभा में 10 % महिला सांसद , राजस्थान में 14 % महिला विधायक है ।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.