दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला इलेकट्रॉनिक वोटिंग मशीन में बंद हो गया है. आज डूसू चुनाव के नतीजे आने वाले हैं. डूसू चुनाव में इस बार अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव पदों के लिए 24 प्रत्याशी मैदान में हैं. एबीवीपी (ABVP) ने अध्यक्ष पद पर तुषार डेढ़ा, उपाध्यक्ष पद पर सुशांत धनकड़, सचिव पद पर अपराजिता तथा संयुक्त सचिव पद पर सचिन बैंसला को मैदान में उतारा है. वहीं, एनएसयूआई (NSUI) के हितेश गुलिया अध्यक्ष, अभि दहिया उपाध्यक्ष पद, यक्ष्ना शर्मा सचिव पद और शुभम कुमार चौधरी संयुक्त सचिव पद के लिए मैदान में हैं. एसएफआई (SFI) पैनल में अध्यक्ष पद के लिए आरिफ सिद्दीकी, उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी अंकित, सचिव पद की अदिति त्यागी, संयुक्त सचिव पद की उम्मीदवार निष्ठा सिंह मैदान में हैं. इसी तरह एआईएसए (AISA) की आयशा अहमद खान अध्यक्ष पद, अनुष्का चौधरी उपाध्यक्ष पद, सचिव पद पर आदित्य प्रताप सिंह और संयुक्त सचिव पद पर अंजलि कुमारी मैदान में हैं.
इस बीच कॉलेजों के पैनल के लिए हुए चुनाव में एबीवीपी ने जबरदस्त जीत दर्ज की है. इन नतीजों में एबीवीपी ने एनएसयूआई सहित सभी लेफ्ट छात्र संगठनों को पीछे छोड़ दिया है. कॉलेजों के चुनाव में जीत के बाद एबीवीपी ने कहा है वह सेंट्रल पैनल के डूसू चुनाव में भी सभी चारों सीट पर जीत दर्ज करेंगे. एबीवीपी के मुताबिक, डीयू के 34 कॉलेजों के विभिन्न पदों पर एबीवीपी के उम्मीदवार जीते हैं. खास बात यह है कि दिल्ली के 8 कॉलेजों में एबीवीपी ने क्लीन स्वीप किया है. एबीवीपी ने कहा है कि भगिनी निवेदिता कॉलेज में अध्यक्ष पद पर अल्का चंदेला, उपाध्यक्ष पद पर संजिनी तिवारी, सचिव पद पर सुमन, सह-सचिव पद पर आरती, सेंट्रल काउंसलर पद पर मोनिका और सांस्कृतिक सचिव पद पर छवि ने जीत दर्ज की है.
वहीं, कैंपस लॉ सेंटर (CLC) में अध्यक्ष पद एबीवीपी के आकाश सोनी व सचिव पद पर अभिनव झा ने जीत दर्ज किया है. वहीं, दिल्ली विश्वविद्यालय के भास्कराचार्य कॉलेज में एबीवीपी ने क्लीनस्वीप कर सभी 6 पदों पर जीत दर्ज की है. स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज,अदिति महाविद्यालय,केशव महाविद्यालय से जीते प्रत्याशी ने जीत का जश्न मनाया है. अदिति महाविद्यालय में एबीवीपी का क्लीन स्वीप, स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज में 4 पद व केशव महाविद्यालय में अध्यक्ष व सेंट्रल काउंसलरों के पदों पर एबीवीपी की जीत हुई है.
इसी तरह दयाल सिंह कॉलेज (सांध्य) में एबीवीपी की प्रियांशी शर्मा ने उपाध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की है. इस कॉलेज में सचिव व सेन्ट्रल काउंसलर पद पर भी एबीवीपी ने जीत दर्ज की. वहीं, लक्ष्मीबाई कॉलेज छात्रसंघ में एबीवीपी की लड़कियों ने बाजी मारी है. डीयू के साउथ कैंपस के कॉलेजों देशबंधु, रामानुजन, पी.जी. डी.ए.वी, कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज, श्री अरबिंदो कॉलेज, दयाल सिंह कॉलेज, भगत सिंह कॉलेज में एबीवीपी विभिन्न पदों पर जीत दर्ज की है.
इसी तरह विवेकानंद कॉलेज में एबीवीपी ने जीत दर्ज की है. अदिति महाविद्यालय में अध्यक्ष पद सहित कई पदों पर एबीवीपी के कार्यकर्ता चुनाव जीते हैं. गुरुवार को ही डीयू के दिल्ली कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स में एबीवीपी प्रत्याशियों ने क्लीन स्वीप किया था. इसी तरह लक्ष्मीबाई कॉलेज, केशव महाविद्यालय, राजधानी कॉलेज, भगिनी निवेदिता कॉलेज में भी एबीवीपी ने जीत दर्ज किया है.
बता दें कि दिल्ली विश्विद्यालय छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव के पदों के लिए कुल 24 उम्मीदवार मैदान में हैं. छात्र संगठनों ने जरूरी मुद्दों को ही अपने घोषणापत्रों में शामिल किया. लेफ्ट छात्र संगठनों ने यूपी और बिहार के छात्र प्रत्याशियों पर ज्यादा भरोसा किया. वहीं, दिल्ली में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी की छात्र इकाई सीवाईएसएस ने इस बार सेंट्रल पैनल में किसी भी पद पर चुनाव न लड़ने का फैसला किया.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.