सेवा, सुरक्षा, सहयोग का दावा करने वाली हरियाणा पुलिस के दामन को एक रिश्वतखोर एएसआई द्वारा दागदार करने का मामला सामने आया है. दरअसल फरीदाबाद सदर के अंतर्गत आने वाली आईएमटी चौकी के एएसआई सुंदर को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए किया रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. एएसआई सुंदर लड़ाई-झगड़े के एक मामले में बंद कर रखे एक आरोपी को छोड़ने के एवज में ये पैसे ले रहा था.
आरोपी ने पहले तो एक लाख की मांग की लेकिन बाद में 50 हजार रुपए लेकर युवक को छोड़ने पर राजी हो गया था, जिसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो के एसपी को दी गई. इसके बाद टीम ने कार्रवाई करते हुए एएसआई को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. रिश्वतखोर एएसआई सुंदर मारपीट के मामले में एक आरोपी को छोड़ने के एवज में 50 हज़ार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया. शिकायतकर्ता ने बताया कि उसका भतीजा मारपीट के एक मामले में छिपकर बैठा हुआ था जिसे वह खुद थाने लेकर पहुंचे थे, जहां थाना इंचार्ज ने बताया कि यह मामला आईएमटी चौकी के अंतर्गत आता है इसलिए इसे चौकी में ले जाएं.
उन्होंने बताया कि वह आईएमटी चौकी में पहुंचे जहां उनकी मुलाकात एएसआई सुंदर से हुई. उन्होंने युवक को चौकी में बिठा लिया और जांच करने की बात कही जिस पर वह लोग वापस आ गए लेकिन तीन-चार दिन बाद जब वह वहां पहुंचे तब भी उन्होंने उसे नहीं छोड़ा और कहा कि जांच चल रही है, कल तक वापस भेज देंगे. उन्होंने बताया कि इसके बावजूद भी उसे वापस नहीं भेजा गया और जब चौकी में संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि इस पर कई धाराओं के तहत संगीत मामला बनता है, इसलिए यह लंबा अंदर जाएगा.
इसके बाद उन्होंने उसे क्राइम ब्रांच में ले जाकर टॉर्चर किया और कहा कि बगैर पैसे के कोई काम नहीं होता. एएसआई ने उनसे कहा कि एक लाख का इंतजाम कर लो लेकिन बाद में वह 50 हजार पर मान गया. इस पर वह एंटी करप्शन के अधिकारी के पास पीड़ित पहुंचे तो उन्होंने कहा कि कोई सबूत दो, तभी कार्रवाई होगी. इस पर उन्होंने एएसआई के पास जाकर उसकी रिकॉर्डिंग कर ली. एंटी करप्शन की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पुलिसवाले को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.
इस पूरी कार्रवाई पर एंटी करप्शन ब्यूरो के एसपी एस सुब्रमण्यम ने बताया कि 50 हजार की रिश्वत लेते हुए एएसआई को उनकी टीम ने गिरफ्तार किया है, जिस पर आगे की कार्रवाई पुलिस करेगी. उन्होंने लोगों से अपील की है कि यदि किसी से भी कोई रिश्वत की मांग करता है तो वह सीधे उनके पास आकर शिकायत करे.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.