कस्वा हलैना एवं आसपास के अनेक गांवों में बरसाना की वृषभानु नंदिनी का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया,कही भजन सध्यां हुई,तो कही फूल बंगला दर्शन व प्रसादी वितरण,तो कही राधा स्वरूप साज सज्जा प्रतियोगिताएं। इस दिन महिलाओं ने राधा अष्टमी का उपवास रख विश्व शान्ति ,मानव व परिवार कल्याण की कामनाएं। महा आरती के बाद धार्मिक स्थलों पर राधे-राधे,श्याम मिला दे और देवी-देवताओं के जयकारे गुंज उठे धार्मिक भजनों की प्रस्तुति पर महिलाओं ने नृत्य किए,वही महिलाओं ने प्रकट भई वृषभानु नंदिनी हलैना में चहुं ओर गूंजा राधे-राधे भजन सुना कर श्रद्वालुओं का मन मोह लिया। श्री खाटूश्याम सखा मण्डल की ओर से कस्वा हलैना के श्री वीर हनुमान आश्रम पर स्थित श्री खाटूश्याम मन्दिर पर अयोध्या के सन्त व महन्त अवध बिहारीदास महाराज के सानिध्यं में राधा अष्टमी महोत्सव मनाया गया,जो श्याम सखा मण्डल के ओमप्रकाश गुप्ता व रवि गोयल, बंटी गर्ग,अनिल शर्मा की देखरेख में श्रीश्याम बाबा की फूलबंगला दर्शन,राधा स्वरूप सजा प्रतियोगिता, भजन सध्यां,महा आरती,पुरूस्कार वितरण एवं प्रसादी वितरण आदि धार्मिेक हुए। राधा स्वरूप सजा प्रतियोगिता में भुसावर निवासी अहाना पुत्री विनोद कुमार ने प्रथम,हलैना निवासी रानू चौधरी पुत्री जय सिंह चौधरी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया,जबकि प्रतियोगिता में भाग लेने वाली शेष बालिकाओं का प्रदर्शन भी श्रेष्ठ रहा। विजेता व उप विजेता सहित अन्य बालिकाओं को सांत्वना पुरूस्कार दिए गए। इस अवसर पर ईषिता कुमारी,पूनम कुमारी,मोनिका कुमारी,ममता देवी,गीता देवी,सुनीता सिंघल,माया मित्तल,लक्ष्मी देवी,विनोद कुमार गर्ग,पण्डित पुष्पेन्द्र शर्मा, रामकुमार शर्मा ,ओमप्रकाश गुप्ता मास्टर आदि का विषेष सहयोग रहा। इसी प्रकार से कस्वा हलैना के श्री वनखण्डी आश्रम पर श्रीमहन्त रविनाथदास महाराज के सानिध्यं में महाभारत कालीन प्राचीन श्री वनखण्डी आश्रम पर राधा अष्टमी पर्व मनाया गया,जहां भजन सध्यां का आयोजन हुआ। श्री विजय हनुमान मन्दिर पर महन्त गोविन्द प्रसाद षर्मा तथा श्री कुन्ज बिहारी जी महाराज मन्दिर कचहरी वाला पर महन्त सुरेश मुदगल तथा श्री राधा-कृष्ण प्रभू महन्त मन्दिर पर महन्त प्रेम लवानियां के सानिध्यं में राधा अष्टमी महोत्सव मनाया गया।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.