अति. महानिदेशक अपराध शाखा, जयपुर द्वारा चलाये गये विशेष अभियान ओपरेशन वज्र के तहत श्रीमान पुलिस अधीक्षक जय यादव द्वारा जिला बून्दी मे लम्बे समय से फरार अपराधियो तथा अवैध कार्य करने वाले अपराधियो कि धरपकड हेतु निर्देश दिये गये जिसमे अति. पुलिस अधीक्षक बून्दी श्री रामकुंवार कंसवा के मार्गदर्शन मे व श्रीमान नरेन्द्र कुमार पारीक वृताधिकारी बून्दी के सुपरविजन में थानाधिकारी थाना कोतवाली श्री पवन कुमार मीणा पु.नि के नेतृत्व में थाना स्तर कि टीम द्वारा लम्बे समय से न्यायालय में वाछिंत वारण्टियो कि धरपकड मे न्यायालय बून्दी से विभिन्न 8 गिरफ्तारी वारण्टो मे वाछिंत वारण्टी मनोज को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है।घटना विवरण दिनांक 23.09.2023 को मन थानाधिकारी पवन कुमार पु.नि. को जर्ये मुखबीर खास से सुचना मिलने पर थाना स्तर पर टीम गठित कर श्री महेश कानि 1084 व श्री हरिराम कानि 658 को मुताबिक सुचना के सांकेतिक स्थान पर रवाना कर वाछिंत व्यक्ति को अपने घर मे छुपे होने कि सुचना पर सकूनत से डिटेन किया तथा नाम पता पूछा तो अपना नाम मनोज पुत्र श्री रामलक्ष्मण उम्र 43 साल निवासी शीतला गली गीतांजली भवन बूंदी थाना कोतवाली बन्दी होना बताया । उक्त व्यक्ति के बारे में थाना स्तर पर रिकोर्ड के अनुसार जानकारी कि गई तो डिटेनशुदा मनोज के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट 1. चेतन सैनी बनाम मनोज शर्मा केस नं. 2460/17 न्यायालय जेएम क्रम सं. 1 बूंदी, 2. ममता सुमन बनाम मनोज शर्मा केस नं. 59 / 18 न्यायालय जेएम क्रम सं. 2 बूंदी, 3. हेमराज बनाम मनोज शर्मा केस नं. 345 / 2016 न्यायालय जेएम क्रम सं. 1 बूंदी, 4. मनोज बनाम हितेन्द्र केस नं. 86 / 18 न्यायालय एडीजे क्रम सं. 2 बूंदी, 5. मनोज बनाम ओमप्रकाश केस नं. 385 / 17 न्यायालय एडीजे क्रम सं. 2 बूंदी, 6. रामबाबू बनाम मनोज शर्मा केस नं. 1102 / 21 न्यायालय एमजेएम बूंदी, 7. मनोज शर्मा बनाम राजेश कुमार केस नं. 159/23 न्यायालय डीजे कोर्ट बूंदी व 8. रामबाबू बनाम मनोज केस नं. 1103 / 21 न्यायालय एमजेएम बूंदी वारंटी उक्त सभी प्रकरणों में वांछित होने से जर्ये फर्द गिरफ्तारी गिरफ्तार कर हिरासत पुलिस लिया गया। उक्त मनोज काफी शातिर व चालाक किस्म का व्यक्ति है जो कई लोगो से पैसे ऐठ चुका है तथा जिसके विरुद्ध न्यायालयो से वारण्ट भी जारी है। लेकिन अपनी सकुनत से फरार चल रहा था आज बून्दी आने कि सुचना मिलने पर टीम के द्वारा त्वरित कार्यवाही कर अपने कठिन प्रयासो से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। उक्त गिरफ्तारी वारण्टी अन्य थानो मे भी वाछित है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.