बसोली सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आयोजित स्वास्थ्य मेले का शनिवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओपी सामर ने जायजा लिया। उन्होंने स्वास्थ्य मेले में आमजन को दी जा रही सुविधाओं के बारे में फीड बैक लिया। इस दौरान उन्होंने चिकित्सा प्रभारी से क्षेत्र में मौसमी बीमारियों की स्थिति की जानकारी ली और उपस्थिति पंजिका की जांच भी की। उन्होंने जिला कलक्टर डॉ. रविन्द्र्र गोस्वामी के निर्देशानुसार स्वास्थ्य केन्द्र में मिशन कायाकल्प के तहत करवाए गए कार्यों का निरीक्षण भी किया।
उन्होंने सीएचसी में भर्ती रोगियों से बातचीत कर यहां मिल रही उपचार की व्यवस्थाओं और सुविधाओं के बारे में जानकारी। उन्हांेने निर्देश दिए कि दवाईयों की पर्याप्त उपलब्धता रहे। साथ ही जांच के लिए रोगियों की परेशानी नहीं हो। इसके अलावा क्षेत्र में कहीं जल भराव है तो उसमें एंटी लार्वा गतिविधियां करवाई जावे। उन्होंने निर्देश दिए कि आमजन को मौसमी बीमारियों के उपचार में किसी तरह की परेशानी नहीं आए।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने निर्माणधीन नए सीएचसी भवन का निरीक्षण भी किया। उन्होंने इस दौरान निर्देश दिए कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जावे। चिकित्सा प्रभारी भी नियमित रूप से निर्माण कार्य का निरीक्षण करते रहें। इस कार्य में किसी भी तरह ढिलाई नहीं रहे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.