शहर बुंदी के गौवंशो के स्थायी समाधान को लेकर बुंदी नगर परिषद सभापति द्वारा पुर्व मंत्री हरिमोहन शर्मा के हाथों गत 8 सितंबर को सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के नजदीक गौसेवकों के प्रयासों से आवंटित भुमि पर आगामी चुनाव को नजदीक देख नंदीशाला निर्माण की नींव रखकर भूमि पूजा किया गया था तथा 49 लाख रुपये का बजट पास कर शीघ्र काम शुरू करने का आश्वासन सभापति मधु नुवाल व पुर्व मंत्री हरिमोहन शर्मा ने दिया था परंतु नंदीशाला भुमि के मौका निरिक्षण के अनुसार अब तक नगर परिषद सभापति द्वारा किसी प्रकार का कोई निर्माण कार्य शुरू नहीं करवाया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भूमि पूजन के बावजूद मौके पर करीब 150 फिट लंबी नीव लगाकर पत्थर डाले हुए हैं परंतु मौके पर अन्य किसी प्रकार का कोई निर्माण नगर परिषद द्वारा नहीं करवाया है जो कि जनता की आंखों में धूल झोंकने जैसा कृत्य है ।
नंदीशाला निर्माण की माँग को लेकर गत 48 दिनों से धरना लगा कर विरोध प्रदर्शन कर रहे गौसेवकों के विरोध व आमजन की भावनाओं को दबाने के लिए तथा आगामी चुनाव के नफा नुकसान को देखते हुए नगर परिषद सभापति द्वारा आनन-फानन में टेंडर जारी कर पुर्व मंत्री हरिमोहन शर्मा के हाथों भुमि पुजन करा जनता के बीच से मुद्दे को ही गायब सा कर दिया जो आमजन की सहानुभूति बटोरने सा काम है ।
भुमि पुजन के पश्चात भी गौ सभापति अपनी हठधर्मिता के कारण अब तक गौसेवकों से कोई वार्ता करने धरना स्थल पर नहीं गई ऐसे में अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे गौसेवक अपनी वाजिब मांगों पर कायम है गौसेवकों ने नरम रुख अपनाते हुए नंदीशाला निर्माण से पुर्व पशु चिकित्सालय में मोजूद दुर्घटनाग्रस्त, अंग-भंग व बीमार गौवंशो की तत्काल टीनशैड, बोरवेल, चिकित्सा व आवश्यक सुविधाओं की मांग पर सहमति जताई थी जिस पर भी सभापति द्वारा कोई समाधान नहीं करने से गौसेवक व्यापारीयों जनप्रतिनिधियों व आमजन के सहयोग से धरना प्रदर्शन जारी रखें हुए है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.