रसिक शिरोमणि स्वामी हरिदास महाराज के आविर्भाव महोत्सव का समापन

वृंदावन के परिक्रमा मार्ग के गोपाल खार क्षेत्र स्थित राधा प्रसाद धाम में पूज्य आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी राधा प्रसाद देव जू महाराज की अध्यक्षता में चल रहे रसिक शिरोमणि स्वामी हरिदास जी महाराज के आविर्भाव महोत्सव के समापन दिवस पर विभिन्न धार्मिक आयोजनों के मध्य आविर्भाव महोत्सव का समापन हुआ। सर्वप्रथम आश्रम परिसर में आचार्य महामंडलेश्वर राधा प्रसाद देव जू महाराज के द्वारा स्वामी हरिदास जी के जन्मोत्सव के बधाई के पदों का गायन किया गया। वही साथ ही स्वामी हरिदास जी महाराज का पंचगव्य पदार्थों से भव्य महा अभिषेक किया गया। आविर्भाव महोत्सव के अंतर्गत वृंदावन के संत महंतो की विद्वत संगोष्ठी व ग्रंथ विमोचन का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें पूज्य गुरुदेव द्वारा लिखित बच्चू का सिद्धांत नामक ग्रंथ का विमोचन किया गया।

इस मौके पर बोलते हुए प्रसिद्ध भागवत आचार्य अनिरुद्ध आचार्य महाराज ने बताया कि धर्मनगरी वृंदावन संतों की नगरी है और ऐसी नगरी में बृजवासी संत पूज्य गुरुदेव आचार्य महामंडलेश्वर राधा प्रसाद देव जू महाराज सभी के पूजनीय हैं। इनके द्वारा अब तक 70 ग्रंथो की रचना की गई है। पूज्य महाराज जी परम भाजनांदी संत हैं एवं उनके द्वारा समय-समय पर गौ सेवा एवं नित्य प्रतिदिन साधु संतों की सेवा की जाती है। वहीं उन्होंने कहा कि आज बड़ा ही पावन दिन है। आज रसिक शिरोमणि स्वामी हरिदास जी महाराज एवम राधा रानी का जन्मोत्सव है। आज के ऐसे पावन पर्व पर आज इस दास को स्वामी हरिदास जी महाराज का अभिषेक करने का मौका प्राप्त हुआ है। यह मेरे लिए बड़ा ही पुण्य फल है और साथ ही स्वामी हरिदास जी महाराज के प्रिय पूज्य महाराज श्री के चरणों की धूल प्राप्त हुई यह भी मेरे लिए बड़ा ही सौभाग्य का विषय है।

महंत मोहिनी बिहारी शरण महाराज ने बताया कि स्वामी हरिदास जी महाराज का आविर्भाव महोत्सव हर वर्ष बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। यह उत्सव सप्त दिवसीय रहता है। जिसमें नित्य प्रतिदिन आयोजन जो की धूम रहती है। आज आविर्भाव महोत्सव के अंतिम दिन स्वामी हरिदास जी महाराज का भव्य महा अभिषेक किया गया है और पूज्य गुरुदेव आचार्य महामंडलेश्वर राधा प्रसाद देव जू महाराज के द्वारा रचित ग्रंथ का विमोचन किया गया है। साथ ही संत महंतों का वृहद भंडारे का आयोजन एवं स्वामी हरिदास जी महाराज के समक्ष उत्तम भोग का भोग लगाया गया है। साथ ही संध्याकालीन बेला में भव्य भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।

मौके पर आचार्य बद्रीश, रामविलास चतुर्वेदी, डॉक्टर मनोज मोहन शास्त्री, भागवत आचार्य बलराम आचार्य महाराज, आचार्य यदुनंदन शास्त्री, कृष्णानंद महाराज, भास्करानंद महाराज, एडवोकेट महेंद्र प्रताप सिंह, डॉक्टर डीडी गर्ग, डॉक्टर एसबी अग्रवाल, योगेश अग्रवाल, सुमित, योगेश आदि मौजूद रहे।

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
डोटासरा बोले-विधानसभा स्पीकर फाइल को घूमा रहे:कंवरलाल मीणा पर नहीं हो रहा फैसला, राहुल गांधी की सदस्यता 24 घंटे में गई थी | एमपी के मंत्री को बर्खास्त करने की मांग: कोटा में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन | ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान से बमबारी:LoC के गांव खाली, बंकरों में छिपे लोग; बोले- हमारे घर तबाह हुए, लेकिन सबक सिखाया | पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन: जम्मू-कश्मीर में रातभर भारी गोलीबारी, चार की मौत, 16 घायल | एयर स्ट्राइक के बाद राजस्थान में हाई-अलर्ट, 2 एयरपोर्ट बंद:जयपुर से भी 4 फ्लाइट्स रद्द; बीकानेर-बाड़मेर में स्कूल बंद, एग्जाम कैंसिल | Rajasthan: SMS अस्पताल में मरीज पर गिरा प्लास्टर, CM भजनलाल शर्मा ने अफसरों की लगाई क्लास, दोषियों पर त्वरित कार्रवाई | Rajasthan: 'महेश जोशी ने अकेले नहीं खाया, गहलोत भी थे हिस्सेदार', लाल डायरी वाले गुढ़ा का बड़ा दावा | जयपुर-जोधपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के इंजन में लगी आग, यात्रियों में मची अफरा-तफरी, एक घंटे तक रुकी रही ट्रेन | अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा: 2 बच्चों के माता-पिता ने सालों बाद की शादी, 10 लाख की योजना में घोटाले का खुलासा | भारत-फ्रांस के बीच 63,000 करोड़ रुपए में राफेल मरीन विमान डील, 26 विमान होंगे नेवी में शामिल |