अनंदगंज पंचायत क्षेत्र के मुंडघसा चारभुजा नाथ मंदिर परिसर में चल रहे श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ का शनिवार को हवन कुंड में आहुतियां के साथ पूर्णाहूती हुई। भागवत कथा से जुड़े पीयूष गौतम ने बताया कि शनिवार को पंडित शिव लहरी ने चार वेद, पुराण, गीता एवं श्रीमद् भागवत महापुराण का सार बताया जो उपस्थित भक्तजनों ने श्रवण किया। विगत सात दिनों तक भगवान श्री कृष्ण के वात्सल्य प्रेम, असीम प्रेम के अलावा उनके द्वारा किए गए विभिन्न लीलाओं का वर्णन कर वर्तमान समय में समाज में व्याप्त अत्याचार, अनाचार, कटुता, व्यभिचार को दूर कर सुंदर समाज निर्माण के लिए युवाओं को प्रेरित किया। हवन कुंड में वैदिक मत्रों के साथ आहुतियां देकर श्रद्धालुओं ने पुण्य लाभ लिया। तथा मौजूद सभी भक्त जनों ने श्री श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ की आरती मंत्र पुष्पांजलि की। जिसके बाद कथा पंडाल भगवान श्री राधा कृष्ण, श्री चारभुजा नाथ, भोलेनाथ सहित विविध देवी देवताओं के जयकारों से गूंज उठा। भगवान के भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.