मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से इतिहास का डॉ एस एल नागोरी को निर्वाचन विभाग द्वारा वयोश्री एम्बेसेडर के रूप में नियुक्त किया गया है। प्लीज अवसर पर शनिवार को जिला इलेक्शन आइकॉन डॉ सर्वेश तिवारी के नेतृत्व में नागौरी का अभिनंदन किया गया।
अभिनंदन कार्यक्रम में बोलते हुए 151 पुस्तकों व 16 शब्दकोश लेखन के साथ विभिन्न राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड प्राप्त कर चुके डॉ नागौरी ने कहा कि सामान्यतः ऐसा देखा जाता है कि वरिष्ठ नागरिक वयोवृद्ध मतदाता अपनी उम्र का हवाला देकर या आलसवश मतदान नहीं करते हैं यह अनुचित हैं । उन्होंने समाज व समाज को अपनी सेवा द्वारा बहुत कुछ दिया है अतः मेरी अपील है कि वे लोकतंत्र के इस चुनाव रूपी महायज्ञ में मतदान की आहुति जरूर दें। इस अवसर पर उन्होंने इस नियुक्ति हेतु निर्वाचन विभाग व जिला प्रशासन का इस दायित्व हेतु आभार प्रकट किया। इलेक्शन आइकॉन डॉ सर्वेश तिवारी ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव 2023 के मद्देनजर वयोवृद्ध मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से वयोश्री एम्बेसेडर के रूप में विभाग इतिहासकार डॉ एस एल नागौरी की नियुक्ति की गई है।विकास नगर में आयोजित अभिनंदन कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता आइकॉन टीम के सदस्य सामाजिक कार्यकर्ता प्रधानाध्यापक सुरेंद्र कुमार वर्मा , योग प्रशिक्षक भूपेंद्र योगी, यूनिट लीडर हंसराज चौधरी, अग्रज लीडर देवप्रकाश ओझा सहित आमजन ने माल्यार्पण कर मुँह मीठा करवाया व शुभकामनाओं सहित बधाई दी। तिवारी ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम गतिविधियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कैंपस एंबेसडर आतिश वर्मा ने आभार प्रकट किया।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.