राज्य सरकार की ओर से एनपीए नहीं दिए जाने के विरोध में पशु चिकित्सा संघ के प्रदेशव्यापी आवाहन पर पशु चिकित्सक अनिशिचतकालीन, कार्य बहिष्कार पर चले गए हैं. जिले के संयुक्त निदेशक गंगासहाय मीणा, हिंडौन सिटी , डॉ विजय सिंह मीणा, डॉ ईश्वर सिंह गुर्जर, डॉ ब्रह्मा कुमार पांडे, सूरौठ वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ विजेंद्र सिंह वर्मा व नंगला मीना पशु चिकित्सक डॉ नरेन्द्र हरसाना ने जानकारी देते हुए बताया कि इस हड़ताल से पशु चिकित्सा व्यवस्था चरमरा गई हैं कामधेनु बीमा योजना ठप.
जिले में पशु चिकित्सकों की हड़ताल के चलते छठे दिन भी पशु चिकित्सालय में पशु चिकित्सा नहीं मिल रही पशुपालक अस्पतालों से दिनभर निराश लौट रहे पशु चिकित्सा औषधि वितरण, मेजर और माइनर सर्जरी, कामधेनु बीमा योजना संबंधित सभी कार्य लंबित रहे जिला पशु चिकित्सालय समेत दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों तक के पशुपालक दिन भर पशुओं के उपचार के अभाव में परेशान रहे.
राजकीय बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय हिंडौन में चल रहे धरना प्रदर्शन पर पशु पलकों से बात करने पर पता चला कि उनकी पालतू दुधारू पशु बिना पशु चिकित्सा के मर रहे हैं जिन पशुओं का बीमा हेतु पंजीकरण मुख्यमंत्री राहत शिविरों में किया गया था उन पशुओं का आज दिनांक तक कोई बीमा नहीं होने के कारण उन्हें बहुत आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा इसी प्रकार सूरौठ के पशुपालक जितेंद्र जाटव ने बताया कि उसने अपने बीमार भैंस का इलाज हजारों रुपए खर्च कर प्राइवेट करवाया लेकिन अभी तक ठीक नहीं हुई है रिठौली के बृजलाल मीणा ने बताया कि चिकित्सा नहीं मिलने के कारण उसकी भैंस के पेट में ही बच्चा मर गया रेवई गांव के गिर्राज जाट महुखास के भगवान जाट दोनों की एक-एक गाय बिना इलाज के मर गई है.
सामूहिक धरना प्रदर्शन पर संघ के अध्यक्ष डॉ मुंशीलाल मीणा ने बताया की पशु चिकित्सकों की एन पी ए (नॉन प्रैक्टिस अलाउंस) की मांग जायज मांग है देश के 17 राज्यों में पशु चिकित्सकों को एन पी ए दिया जा रहा है राज्य सरकार पशु चिकित्सकों को एनपीए स्वीकृति के आदेश शीघ्र करवा कर पशुपालकों को आर्थिक नुकसान होने से बचाए इस अवसर पर जिले के संयुक्त निदेशक गंगा सहाय मीणा, डॉ विजेंद्र सिंह वर्मा, डॉ विजय सिंह मीणा, डॉ ईश्वर सिंह गुर्जर, डॉ ब्रह्मा कुमार पांडे, डॉ कमल प्रकाश भारद्वाज, डॉ शिवराम सिंह सांवरिया, डॉ अरुण कुमार जाटव, डॉ मुकेश कुमार मीणा, डॉ नवल किशोर मीणा,डॉ राजकुमार बेनीवाल, डॉ निरंजन अग्रवाल, डॉ भगवान दास जाटव,डॉ नरेंद्र हरसाना, डॉ नरेंद्र ऐरन, डॉ धर्मेंद्र गुप्ता, डॉ केशव गुप्ता ,डॉ सुनील गोयल, डॉ पीयूष गोयल, डॉ जयश्री धावई, डॉ अनुराधा गुप्ता ,डॉ आकांक्षा गर्ग आदि उपस्थित रहे.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.