दबलाना थाना क्षेत्र के ग्राम सांवतगढ़ में स्थित मंदिर श्री ज्यान राय ठाकुर जी महाराज की 12 बीघा जमीन ढोहली को लेकर मंदिर के पुजारी एवं ग्राम वासियों के बीच विवाद हो गया। जिस पर पुलिस ने दोनों पक्षों के तीन तीन व्यक्तियों को पाबंद करवाया। दबलाना थाना अधिकारी सत्यनारायण मालव ने बताया कि सांवतगढ़ में स्थित श्री ज्यानराय ठाकुर जी महाराज की बरसों से बैरागी परिवार सेवा पूजा करता रहा है। लेकिन धाकड़ समाजबंधुओं का कहना है कि पुजारी भगवान की सेवा पूजा सही तरीके से नहीं करता है। तथा मंदिर की 12 बीघा जमीन को हड़पना चाहता है। जिसको लेकर धाकड़ समाज के लोगों ने थाने में पेश होकर पुजारी के खिलाफ रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया गया था कि सांवतगढ़ में स्थित ज्यानराय जी का मंदिर हमारे समाज का निजी मंदिर है। जिसमें दौलत राम पिता बद्री लाल दास बैरागी सेवा पूजा करता है। जो समय पर भगवान की सेवा पूजा नहीं करता है और ना ही ठाकुर जी के भोग लगाता है। हमने मंदिर समिति रजिस्ट्रेशन के लिए अपील की थी। जिसमें भी पुजारी दौलत राम ने समिति रजिस्ट्रेशन को खारिज करवाने के लिए कोर्ट में अपील कर दी। जिस पर पुलिस ने समझाइस हेतु दोनों पक्षों को शनिवार को थाना परिसर में बुलाया। जहां पर थाना अधिकारी मालव ने दोनों पक्षों को सुना। जिसमें पुजारी दौलत राम बैरागी ने थाना अधिकारी को बताया कि कई पीढ़ियों से उनका परिवार ठाकुर जी की सेवा पूजा करते आ रहा है। ठाकुर जी की जमीन को भी परिवार ही जोतता हुआ आ रहा है। लेकिन धाकड़ समाज बंधु मंदिर की 12 बीघा जमीन को हड़पने को लेकर मुझ पर झूठे आरोप लगा रहे हैं। तथा मुझे मंदिर पुजारी से हटाकर किसी दूसरे पुजारी को लगाना चाहते हैं। दोनों पक्षों में सहमति नहीं बनने पर थाना अधिकारी मालव ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों पक्षों के तीन-तीन व्यक्तियों को धारा 151 के तहत पाबंद करवाया । समझाइस के दौरान उप निरीक्षक रमेश चंद्र मेरोठा,पोखर लाल नागर, केसरी लाल नागर सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.