गुप्ता ने कहा कि आदर्श आचार संहिता और व्यय अऩुवीक्षण को लेकर सी-विजिल एप पर ऑनलाइन शिकायत वीडियो, ऑडियो या फोटो के जरिए की जा सकती है। वहीं केवाईसी एप के जरिए उम्मीदवार की समस्त जानकारी जिसमें मुख्यतः आपराधिक पृष्टभूमि ऑनलाइन ली जा सकती है। सुविधा एप के जरिए उम्मीदवार रैली, सभा, वाहन आदि की अऩुमति ले सकता है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला कलेक्टर्स को निर्वाचन के विभिन्न पहलुओं से अवगत करवाया गया। इस दौरान कानून-व्यवस्था, चुनाव व्यय अनुवीक्षण, निर्वाचक नामावली जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही आईटी नवाचारों केवाईसी एप, सी-विजिल, वोटर हेल्पलाइन एप के संबंध में भी जानकारी दी गयी। निर्वाचन विभाग के विभिन्न अधिकारीगण भी इस प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित रहे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.