G20, चंद्रयान-3 और भारतीय संगीत.... मन की बात में पीएम मोदी 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 105वें एपिसोड को संबोधित किया. यह प्रोग्राम पीएम मोदी को पूरे भारत से प्रेरक जीवन की कहानियां साझा करने, मौजूदा राष्ट्रीय घटनाओं पर चर्चा करने, उपलब्धियों को पेश करने का एक मंच मुहैया करता है. इस बार के एपिसोड में पीएम मोदी ने चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर चंद्रयान -3 की सफल ‘सॉफ्ट लैंडिंग’ के लाइव-स्ट्रीमिंग वीडियो को 80 लाख से अधिक बार देखे जाने की उपलब्धि पर बधाई देकर शुरुआत की. पीएम मोदी ने भारत द्वारा आयोजित दो दिवसीय जी-20 शिखर सम्मेलन का भी जिक्र किया. उनके भाषण की 10 बड़ी बातें ये हैं:

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत ने अफ्रीकी संघ को G-20 ब्लॉक का पूर्ण सदस्य बनाकर अपने नेतृत्व का प्रदर्शन किया. जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रस्तावित भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारा भी आने वाले समय में वैश्विक व्यापार की आधारशिला बनने के लिए तैयार है.
पीएम मोदी ने कहा कि चंद्रयान-3 की सफलता के बाद G-20 के शानदार आयोजन ने हर भारतीय की खुशी को दोगुना कर दिया. भारत मंडपम तो अपने आप में एक सेलिब्रिटी की तरह हो गया है. लोग उसके साथ सेल्फी खिंचा रहे हैं और गर्व से पोस्ट भी कर रहे हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि जब भारत बहुत समृद्ध था, उस जमाने में, हमारे देश में, और दुनिया में सिल्क रूट की बहुत चर्चा होती थी. ये सिल्क रूट व्यापार-कारोबार का बहुत बड़ा माध्यम था. अब आधुनिक जमाने में भारत ने एक और इकोनॉमिक कॉरिडोर G-20 में सुझाया है. ये है इंडिया-मिडिल ईस्ट-ईस्ट यूरोप इकोनॉमिक कॉरिडोर. जो आने वाले सैकड़ों वर्षों तक विश्व व्यापार का आधार बनने जा रहा है, और इतिहास इस बात को हमेशा याद रखेगा कि इस कॉरिडोर का सूत्रपात भारत की धरती पर हुआ था.
पीएम मोदी ने कहा कि 27 सितंबर को विश्व पर्यटन दिवस हैं, पर्यटन को कुछ लोग सिर्फ सैर-सपाटे के तोर देखते हैं, लेकिन पर्यटन का एक बहुत बड़ा पहलू रोजगार से जुड़ा है. मेरा आप सबसे आग्रह है कि जब आप कहीं घूमने जाने की योजना बनाएं, तो ये प्रयास करें कि भारत की विविधता की दर्शन करें. भारत में अब वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स की कुल संख्या 42 हो गई है.
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि नैनीताल जिले में कुछ युवाओं ने बच्चों के लिए अनोखी घोड़ा लाइब्रेरी की शुरुआत की है. इस लाइब्रेरी की सबसे बड़ी विशेषता यही है कि दुर्गम से दुर्गम इलाकों में भी इसके जरिए बच्चों तक पुस्तकें पहुंच रही हैं और इतना ही नहीं, ये सेवा, बिल्कुल नि:शुल्क है. अब तक इसके माध्यम से नैनीताल के 12 गांवों को कवर किया गया है.
पीएम मोदी ने कहा कि जीव संरक्षण का एक अनोखा प्रयास राजस्थान के पुष्कर में किया जा रहा है. यहां, सुखदेव भट्ट जी और उनकी टीम मिलकर वन्य जीवों को बचाने में जुटे हैं, और जानते हैं उनकी टीम का नाम क्या है? उनकी टीम का नाम है- कोबरा. ये खतरनाक नाम इसलिए है क्योंकि उनकी टीम इस क्षेत्र में खतरनाक सांपों का रेस्क्यू करने का काम भी करती है.
पीएम मोदी ने कहा कि G-20 में एक लाख से ज्यादा प्रतिनिधि भारत आए. वो यहां की विविधता, अलग-अलग परम्पराएं, भांति-भांति का खानपान और हमारी धरोहरों से परिचित हुए. यहां आने वाले प्रतिनिधि अपने साथ जो शानदार अनुभव लेकर गए हैं, उससे टूरिज्म का और विस्तार होगा.
पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय संस्कृति और भारतीय संगीत अब ग्लोबल हो चुका है. दुनिया भर के लोगों का इनसे लगाव दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा है. जर्मनी की एक 21 साल की बेटी कैसमी अपने भारतीय संगीत के लगाव के कारण इन दिनों इंस्टाग्राम पर खूब छाई हुई है.
पीएम मोदी ने कहा कि ये बात सही है कि आज का दौर डिजिटल टेक्नोलॉजी और ई-बुक्स का है, लेकिन फिर भी किताबें, हमारे जीवन में हमेशा एक अच्छे दोस्त की भूमिका निभाती है. इसलिए, हमें बच्चों को किताबें पढ़ने के लिए प्रेरित करना चाहिए.
पीएम मोदी ने कहा कि यूपी के सम्भल में देश ने कर्तव्य भावना की एक ऐसी मिसाल देखी है, जिसे मैं आपसे भी शेयर करना चाहता हूं. इन लोगों ने मिलकर जन-भागीदारी और सामूहिकता की बहुत ही शानदार मिसाल कायम की है. दरअसल इन लोगों ने इस क्षेत्र में दशकों पहले बहने वाली ‘सोत’ नाम की एक नदी को पुनर्जीवित करने का संकल्प ले लिया और उसे पूरा भी किया.

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | गाजियाबाद में पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार | मदरसे में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा | रक्षाबंधन पर भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | गाजियाबाद में नामी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर, आरोपी गिरफ्तार | यूपी टी-20 प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह के लिए सीएम योगी को मिला आमंत्रण | विनेश फोगाट का अधूरा सपना पूरा करेगी काजल, अंडर-17 विश्व चैंपियनशिप में जीता गोल्ड | चिकित्सा मंत्री की पहल पर काम पर लौटे रेजीडेंट, चिकित्सकों की सुरक्षा व्यवस्था होगी और मजबूत, समस्याओं के निराकरण के लिए मेडिकल कॉलेज स्तर पर कमेटी गठित करने के निर्देश | लोहागढ़ विकास परिषद के बाल-गोपाल, माखन चोर, कृष्ण लीला, महारास कार्यक्रम में देवनानी होंगे मुख्य अतिथि |