देश की राजधानी दिल्ली से सटे NCR की अवैध कॉलनियों को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. इन अवैध कॉलनियों को लेकर फरीदाबाद नगर निगम ने बड़ी तैयारी कर ली है. फरीदाबाद नगर निगम ने दिल्ली फरीदाबाद बॉर्डर के पास यमुना की तलहटी में बसे 5000 मकानों को नोटिस दिया है. इसमें बसंतपुर, अटल चौक, नूर चौक, शिव एंक्लेव पार्ट-दो, तीन, अजय नगर आदि कॉलोनियों में बने अवैध मकान शामिल हैं.
लाइव हिंदूस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक फरीदाबाद नगर निगम ने यहां रह रहे लोगों को मकान खाली करने के लिए पांच दिन की मोहलत दी है. फरीदाबाद नगर निगम ने इन मकानों पर बुलडोजर चलाने की पूरी तैयारी कर ली है. अधिकारियों के अनुसार कॉलनियों में तोड़फोड़ बुधवार को शुरू हो जाएगी. इसके लिए गुरुवार से ही मुनादी करवाई जा रही है. अवैध कॉलनियों में सार्वजनिक स्थानों पर लोगों को इसके बारे में नोटिस लगाकर भी जानकारी दे दी गई है.
मालूम हो कि दिल्ली के जैतपुर से सटे फरीदाबाद के बसंतपुर से यमुना गुजरी है. यमुना किनारे के दो किलोमीटर के अंदर पांच से अधिक कॉलनियां बस गई हैं. जुलाई में जब यमुना में बाढ़ आई थी तो यह इलाका खासा सुर्खियों में था. बाढ़ के कराण यहां एक शख्स की जान भी चली गई थी. यहां से हजारों परिवारों को सुरक्षित स्थान पर जाने को मजबूर होना पड़ा था. अब बाढ़ के करीब दो महीने बाद नगर निगम ने क्षेत्र में रह रहे लोगों को सार्वजनिक नोटिस जारी कर मकान खाली करने का आदेश दिया है.
यमुना की तलहटी वाले इस इलाके में पांच हजार से अधिक मकान बने हैं. यहां कई मकान दो से तीन मंजिला हैं. मकान तोड़ने के आदेश के बाद स्थानिय लोगों में काफी भय का माहौल है. लोगों का कहना है कि उन्होंने अपने मकान बनाने के लिए पूरी जिंदगी की जमा पूंजी लगा दी. अब नगर निगम ने उसे तोड़ने का आदेश दिया है. नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि लोगों ने डूब क्षेत्र में मकान बनाए हैं. इसके लिए अनुमति नहीं ली गई.
वहीं सुरेंद्र हुड्डा SDO फरीदाबाद नगर निगम तोड़फोड़ विभाग ने कहा कि ‘सभी मकान यमुना के डूब क्षेत्र में बने हैं. मकान मालिकों ने भवन निर्माण के लिए नगर निगम से अनुमति नहीं ली थी. ऐसे में उन्हें सार्नजनिक नोटिस दिया गया है. यहां मकान मालिकों और लोगों से पांच दिनों में मकान खाली करने के लिए कहा गया है. बुधवार से इस इलाके में तोड़फोड़ शुरू हो जाएगी.’
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.