दौसा जिले के सिकराय में बुधवार की रात चुनाव ड्यूटी के दौरान होमगार्ड संतोष मुद्गल के एक स्कार्पियो ने टक्कर मार दी। जिसमे होमगार्ड जवान घायल होने के बाद उसे सिकराय अस्पताल फिर दौसा जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां से उसे निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया और वहां से गंभीर अवस्था के चलते उसे जयपुर रैफर कर दिया। जयपुर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत के बाद होमगार्ड जवानों सहित ब्राह्मण समाज के विभिन्न संगठनों में रोष व्याप्त है इसी को लेकर राजस्थान होमगार्ड कर्मचारी संगठन जयपुर राजस्थान की दौसा शाखा द्वारा जिला कलेक्ट्रेट पर पहुंच कर जिला कलेक्टर कमर चौधरी को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में बताया कि विधान सभा चुनाव डयूटी के दौरान रात्रि ग्रस्त व नाकाबंदी में स्कार्पियो चालक ने कुचलकर मृतक संतोष मुद्गल की हत्या की है मृतक होमगार्ड को जवान को शहीद का दर्जा दिया जाए साथ ही होमगार्ड जवान के आश्रितों को एक करोड़ मुआवजे की राशि दी जाए और मृतक के आश्रितों में से किसी एक को सरकारी नौकरी देने की तीन सूत्री मांग पत्र सोपा। होमगार्ड के जिला अध्यक्ष विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि विधानसभा चुनाव में ड्यूटी के दौरान मानपुर में होमगार्ड संतोष मुद्गल बेल्ट नंबर 70 की ड्यूटी मानपुर थाना इलाका सिकराय में रात्रि गस्त एवं नाकाबंदी ड्यूटी में लगाई गई थी इसी दौरान करीब रात्रि डेढ़ से 2:00 बजे एक ब्लैक कलर की स्कॉर्पियो गाड़ी ने होमगार्ड संतोष मुदगल के टक्कर मार दी जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मांग है कि मृतक के परिजनों को सरकारी नौकरी ,एक करोड रुपए व शहीद का दर्जा दिया जाए वहीं मृतक की पत्नी ममता शर्मा भी दोसा जिला कलेक्ट्रेट पहुंची और उन्होंने भी कहा कि आरोपियों के गिरफ्तार किया जाए और जिस प्रकार मेरे पति ने देश की सेवा करते हुए अपने प्राण गवाये हैं उसे लेकर उन्हें शहीद की दर्ज की मांग की है वहीं ममता का रो-रो कर बुरा हाल है साथ ही विभिन्न ब्राह्मण समाज के संगठनों ने भी जिला कलेक्टर को ज्ञापन सोपा है और आरोपियों को गिरफ्तार करने और शहिद का दर्जा की मांग की है वहीं जिला कलेक्टर का कमर चौधरी का कहना है कि होमगार्ड जवान की राजकीय सम्मान के साथ अंतेष्टि की जाएगी और जो भी लाभ होगा उसे दिया जाएगा की बात कही।