प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज प्रगति मैदान के भारत मंडपम में 7 वें इंडियन मोबाइल कांग्रेस 2023 का उद्घाटन किया. उन्होंने यहां देशभर में शैक्षणिक संस्थानों को 100 ‘5जी यूज केस लैब्स’ प्रदान किया. बता दें कि इन प्रयोगशालाओं को ‘100 5जी लैब्स पहल’ के तहत विकसित किया जा रहा है.
इस दौरान पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा ‘इंडिया मोबाइल कांग्रेस के इस 7वें संस्करण में आप सबके बीच आना, अपने आप में एक सुखद अनुभव है. 21वीं सदी की तेजी से बदलती हुई दुनिया में यह आयोजन करोड़ों लोगों का भाग्य बदलने की क्षमता रखता है.’ उन्होंने अपने संबोधन में कांग्रेस पर भी खूब निशाना साधा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर तीखा कटाक्ष करते हुए कहा कि लोगों ने 2014 में 'पुराने फोन' फेंक दिए. उन्होंने 2014 को सिर्फ एक तारीख नहीं, बल्कि ‘बदलाव’ करार दिया. उन्होंने कहा कि तब लोगों ने पुरानी हो चुकी स्क्रीन वाले फोन की तरह तत्कालीन सरकार को खारिज कर दिया और उनके नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार को मौका दिया.
PM मोदी ने यहां ‘इंडिया मोबाइल कांग्रेस’ में अपने संबोधन में आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि कैसे भारत आयातक से मोबाइल फोन का निर्यातक बन गया है और एप्पल से लेकर गूगल तक बड़ी प्रौद्योगिकी कंपनियां देश में विनिर्माता बनने के लिए तैयार हैं.
उन्होंने कहा, ‘साल 2014 में हमारे पास...मैं 2014 क्यों कह रहा हूं...वह एक तारीख नहीं है, बल्कि ‘बदलाव’ है.’ उन्होंने कहा कि 2014 के पहले भारत के पास कुछ सौ स्टार्ट अप थे लेकिन अब यह संख्या एक लाख के आसपास पहुंच गई है.
प्रधानमंत्री ने उन दिनों की याद दिलाते हुए कहा कि तब ‘आउटडेटेट फोन’ की स्क्रीन घड़ी-घड़ी हैंग हो जाती थी और चाहे आप स्क्रीन को कितना भी स्वाईप कर लें या चाहे कितने भी बटन दबा लें, कुछ असर होता ही नहीं था.
उन्होंने अपने संबोधन में आगे कहा 'और ऐसी ही स्थिति उस समय सरकार की भी थी. उस समय भारत की अर्थव्यवस्था, या कहें कि तब की सरकार ही, हैंग मोड में थी. हालत इतनी खराब थी कि रीस्टार्ट करने से कोई फायदा नहीं था. बैटरी चार्ज करने में भी फायदा नहीं था और बैटरी बदलने में भी फायदा नहीं था.'
प्रधानमंत्री ने आगे कहा, ‘साल 2014 में लोगों ने ऐसे आउटडेटेड फोन को छोड़ दिया और अब हमें सेवा करने का अवसर दिया. इस बदलाव से क्या हुआ, वह भी साफ दिखता है.’ उन्होंने आगे कहा कि सबसे तेज 5जी मोबाइल टेलीफोन नेटवर्क शुरू करने के बाद भारत 6जी के क्षेत्र में खुद को अग्रणी के रूप में स्थापित करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनिया ‘मेड इन इंडिया’ फोन का इस्तेमाल कर रही है. उन्होंने कहा कि मोबाइल ब्रॉडबैंड स्पीड के मामले में भारत 118वें स्थान से 43वें स्थान पर पहुंच गया है और 5जी सेवा शुरू होने के एक साल के भीतर चार लाख 5जी बेस स्टेशन स्थापित किए गए हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि नागरिकों को पूंजी तक पहुंच, संसाधनों तक पहुंच और प्रौद्योगिकी तक पहुंच प्रदान करना सरकार की प्राथमिकता है. बीते कुछ सालों में भारत की सबसे महत्वपूर्ण सक्सेस स्टोरी में हमारा स्टार्टअप इकोसिस्टम भी एक महत्वपूर्ण स्थान ले चुका है. बहुत कम समय में हमने यूनिकॉर्न का शतक लगाया है और हम दुनिया के टॉप 3 स्टार्टअप इकोसिस्टम में से एक बने हैं.
PM मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा, '21वीं सदी की तेजी से बदलती हुई दुनिया में ये आयोजन करोड़ो लोगों का भाग्य बदलने की क्षमता रखता है. एक समय था जब हम भविष्य की बात करते थे, तो उसका अर्थ अगला दशक, 20-30 साल का समय या फिर अगली शताब्दी होता था.'
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा आज हर दिन टेक्नोलॉजी में तेजी से होते परिवर्तन के कारण हम कहते हैं कि 'भविष्य यहां और अब है. हम सभी के लिए खुशी की बात है कि आज हमारी युवा पीढ़ी देश के भविष्य का नेतृत्व कर रही है, हमारी टेक रिवॉल्यूशन को लीड कर रही है.'
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.