दौसा विधानसभा स्वीप प्रकोष्ठ दौसा के तत्वावधान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लवाण में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर मतदान का संदेश दिया। प्रभारी एवं विकास अधिकारी लवाण कंचन बोहरा,ईओ नगर पालिका लवाण श्वेता असवाल,स्वीप टीम दौसा प्रभारी धर्मराज शर्मा के नेतृत्व में स्वीप टीम के सदस्यों ने लोकगायकी व स्लोगनों के माध्यम से मतदान जागरूकता का संदेश देते हुए सभी से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने का आह्वान किया। दौसा स्वीप टीम प्रभारी ने मतदान की शपथ दिलाकर मतदाताओं को मतदान कर लोकतंत्र के इस पावन पर्व में हिस्सेदारी निभाने का संदेश दिया व नवमतदाओं का अभिनन्दन किया। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी लवाण ने एप के माध्यम से अपना नाम देखने की प्रक्रिया को समझाते हुए विद्यालय के बालक बालिकाओं को अपने घर पर वोटर लिस्ट में नाम देखने पर जोर दिया। इस अवसर पर रंगोली बनाकर मतदा जागरूकता का संदेश दिया तथा स्लोगनों के माध्यम से लोकतंत्र के इस पावन पर्व पर उत्साह और उमंगता से स्वयं एव मिलने वाले सभी मतदाताओं से वोट देनें की अपील की । स्वीप टीम के सदस्य ने बताया जिनका नाम अभी तक मतदाता सूची में नहीं जुडा उन्हें 27 अक्टूबर तक नाम जुडवाने पर जोर दिया एवं मतदान मे काम आने वाले फोटो युक्त पहचान पत्रों के बारे मे जानकारी प्रदान की।