पूर्व के विधानसभा चुनाव में कम मतदान होने वाले बूथों के परिक्षेत्र में जिला निर्वाचन विभाग के दिशा निर्देशों के अनुसार जिला स्वीप टीम के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, सरस्वती नगर स्थित एक निजी विद्यालय में उपस्थित भारी संख्या में छात्र-छात्राओं को जिला स्वीप टीम के सदस्यों द्वारा स्मार्ट टीवी के माध्यम से निर्वाचन आयोग द्वारा जारी विभिन्न जहां दिशा निर्देशों की जानकारी प्रदान की गई। वहीं ऑनलाइन ऐप का सजीव चित्रण भी प्रस्तुत किया गया, और सभी बालकों को दिशा निर्देश प्रदान किए की आप अपने परिवार में इन एपो कि जानकारी प्रदान करें और उन्हें डाउनलोड करावे, और आप सभी बालक निर्वाचन विभाग के चुनावी एंबेसटर बने, जिला स्वीप प्रभारी व ब्लॉक स्वीप प्रभारी ने बताया कि 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों हेतु चुनाव आयोग ने बुजुर्ग मतदाता जिनकी उम्र 80 वर्ष से अधिक है व जो दिव्यांग है मतदान बूथ तक जाने में असमर्थ है, उनके लिए विशेष सुविधा प्रदान की गई है, मैं घर बैठे मतदान का अधिकार प्राप्त कर सकते हैं, निर्वाचन आयोग का उद्देश्य है कि अपने परिक्षेत्र पर रहने वाले पात्र मतदाता शत प्रतिशत मतदान करने बूथों पर जाए,आप सभी उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करेंगे ऐसी हमें उम्मीद है, विद्यालय के निदेशक रामकिशोर जैमन व जितेश जैमन ने स्वीप टीम का आभार प्रकट करते हुए कहा कि निर्वाचन विभाग कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने की इस पहल का स्वागत करते हैं और हम कोशिश करेंगे की हमारे परिक्षेत्र में स्थित सभी मतदाता मतदान करने अवश्य जाएं। इस अवसर पर , स्वीप कला जत्था टीम द्वारा मतदाता जागरूकता के लोकगीत प्रस्तुत किए।