इजरायल और हमास के बीच चल रही जंग पर तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैय्यप एर्दोगन की टिप्पणी की निंदा करते हुए संयुक्त राष्ट्र में इजरायल के राजदूत गिलाद एर्दान ने कहा कि ‘सांप तो सांप ही रहेगा’. उन्होंने एर्दोगन पर ‘यहूदी विरोधी बने रहने’ का भी आरोप लगाया. एर्दोगन के इस्तांबुल में फिलिस्तीन समर्थक रैली को संबोधित करने के बाद इजरायली राजनयिक एर्दान की यह टिप्पणी सामने आई. इस्तांबुल रैली को इजरायल-हमास जंग के शुरू होने के बाद सबसे बड़ी रैली में से एक माना जा रहा है. इस रैली में एर्दोगन ने इजरायल को ‘युद्ध अपराधी’ और जबरन ‘कब्जा’ करने वाला करार दिया.
अपने एक घंटे के भाषण में एर्दोगन ने यह भी दोहराया कि हमास एक आतंकवादी संगठन नहीं है. साथ ही उन्होंने कुछ पश्चिमी देशों की इजरायल को ‘बिना शर्त समर्थन’ देने के लिए भी आलोचना की. उन्होंने कहा कि ‘हम पूरी दुनिया को बताएंगे कि इजरायल एक युद्ध अपराधी है. हम इसके लिए तैयारी कर रहे हैं. हम इजरायल को युद्ध अपराधी घोषित करेंगे.’ एर्दोगन ने इस्तांबुल में फिलिस्तीनी झंडे लहराते हुए भीड़ से कहा कि ‘इजरायल 22 दिनों से खुलेआम युद्ध अपराध कर रहा है. इस पर प्रतिक्रिया देना तो दूर की बात है, पश्चिमी नेता इजरायल से युद्धविराम की अपील भी नहीं कर सकते.’
एर्दोगन के हमास को ‘स्वतंत्रता सेनानी’ बताकर उसे समर्थन देने और गाजा पट्टी पर इजरायल की बमबारी की निंदा करने के कारण इजरायल ने तुर्की से अपने राजनयिकों को वापस बुलाने का फैसला किया है. इजरायल के विदेश मंत्री एली कोहेन ने एक ट्वीट में कहा कि ‘तुर्की से आ रहे गंभीर बयानों को देखते हुए, मैंने इजरायल और तुर्की के बीच संबंधों का पुनर्मूल्यांकन करने के लिए वहां से राजनयिक प्रतिनिधियों की वापसी का आदेश दिया है.’ उन्होंने इसका और कोई और ब्योरा नहीं दिया.
वहीं गाजा में अपने जमीनी हमले को अंजाम देने के पहले इजरायल ने गाजा पट्टी में इंटरनेट और संचार के अन्य साधन बंद कर दिए हैं. जिससे वहां रहने वाले 23 लाख लोगों का आपस में तथा बाहरी दुनिया से संपर्क कट गया है. इजरायल की सेना ने कहा कि वह गाजा इलाके में अपने जमीनी अभियान को ‘व्यापक’ कर रही है. सेना की यह घोषणा इस बात का संकेत है कि वह गाजा पर एक बड़ा जमीनी हमला करने के नजदीक पहुंच रही है. इजरायल ने गाजा में हमास आतंकियों का पूरी तरह से सफाया करने का प्रण लिया है.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.