सोशल मीडिया पर दिल दहला देने वाला एक CCTV फुटेज वायरल हो रहा है. वीडियो पंजाब के रुपनगर का है, जिसमें एक शख्स अपनी 73 साल की बुजर्ग मां को बेरहमी से पीटता हुआ नजर आ रहा है. वह ऐसा तब करता है जब बुजर्ग महिला का पोता अपने पिता से कहता है कि दादी ने बिस्तर पर पेशाब कर दिया है. हालांकि वह लड़का जानबूझकर खुद बिस्तर पर पानी गिराता है. बस इसी बात पर बुजर्ग महिला का बेटा उसे बेरहमी से थप्पड़ जड़ने लगता है और बाल नोच-नोचकर मारता है.
इस पूरी घटना का CCTV फुटेज ‘घर के कलेश’ नाम के एक्स (जिसे पूर्व में हम ट्विटर के नाम से जानते थे) पेज पर पोस्ट किया गया है. आरोपी बेटे की पहचान रोपड़ के वकील अंकुर वर्मा और उसकी पत्नी की पहचान सुधा के रूप में हुई है. क्लिप में आरोपी को अपनी मां आशा रानी को कई बार थप्पड़ मारते और बाल खींचते हुए भी देखा जा सकता है. एक वीडियो में वकील की पत्नी और उसके नाबालिग बेटे द्वारा बुजुर्ग महिला को पीटते हुए दिखाया गया है. सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, आरोपी और उसकी पत्नी ने 19 सितंबर और 2 और 21 अक्टूबर को कई बार महिला का बेरहमी से शारीरिक शोषण किया.
सीसीटीवी फुटेज में दिखता है कि बुजुर्ग कमरे में नहीं है, तभी उसका पोता चुपके से आता है और टेबल पर रख मग उठाकर बिस्तर पर पानी उड़ेल देता है. फिर वह अपनी मां को बुलाता है, जो अपने वकील पति को आवाज देती है. शख्स अपनी मां को बाहर से खींचकर कमरे में ले आता है और उसे बेड पर पटककर थप्पड़ जड़ने लगता है, उसके बाल नोंचता है. बुजुर्ग असहाय बिस्तर पर पड़ी रहती है.सीसीटीवी कैमरे पीड़िता के बेटे ने खुद लगाए थे. मामला तब सामने आया जब बुजुर्ग महिला ने उससे मिलने आई अपनी बेटी दीपशिखा को अपने साथ हो रहे अत्याचार और क्रूरता के बारे में बताया. फिर उसकी बेटी पीड़िता के कमरे में लगे सीसीटीवी कैमरों तक पहुंचने में कामयाब रही.
पुलिस ने वकील अंकुर वर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कर कल गिरफ्तार कर लिया. SHO पवन कुमार का कहना है, ‘अंकुर वर्मा को कल गिरफ्तार किया गया और अदालत में पेश किया गया. अदालत ने उसे एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया.’
दीपशिखा ने अपने रिश्तेदारों से संपर्क किया और उन्हें घटना के बारे में बताया, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया क्योंकि आरोपी एक वकील था. बाद में वह एक एनजीओ के पास पहुंची और सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंप दी, जिसके बाद बुजुर्ग महिला को बचा लिया गया. पुलिस ने आईपीसी की धारा 327, 342, 323 और माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों के भरण-पोषण और कल्याण अधिनियम की धारा 24 के तहत मामला दर्ज करते हुए वकील वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. बुजुर्ग महिला को सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों को उसके शरीर पर कई चोट के निशान मिले.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.