पिछले कुछ समय से भारत के खिलाड़ियों का जोश हाई है. यहां के खिलाड़ियों ने पहले एशियन गेम्स में मेडलों का शतक लगाया. क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारतीय टीम लगातार अपने मैच जीत रही है, तो वहीं दूसरी ओर पैरा एशियन गेम्स में भी भारत के खिलाड़ियों ने मेडलों का शतक लगाया है. जी हां, उन्हीं मेडलवीरों में वैशाली जिले के अर्जुन पुरस्कार विजेता प्रमोद भगत भी शामिल हैं. चीन के हांगझाऊ में आयोजित पैरा एशियन गेम्स में प्रमोद ने एक स्वर्ण और दो ब्रॉन्ज सहित तीन मेडल जीतकर देश को गौरवान्वित किया है.
भारतीय पैरा खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट में कुल 111 पदक जीता है. यह भारतीय खिलाड़ियों का अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है. इसमें 29 गोल्ड, 31 सिल्वर और 51 ब्रॉन्ज मेडल हैं. जबकि इससे पहले सितंबर में आयोजित हुए एशियन गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों ने कुल 107 मेडल जीता था. चीन के हांगझाऊ से प्रमोद भगत ने एक वीडियो संदेश भेजा है, जिसमें उन्होंने बताया है कि पैरा एशियाई खेलों में भारतीय खिलाड़ियों ने 111 मेडल जीता है.
खास बात यह है कि इस प्रतियोगिता में पैरा बैडमिंटन में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा रहा. बैडमिंटन खिलाड़ी प्रमोद भगत ने एकल SS3 वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त किया. उन्होंने फाइनल में हमवतन नितेश कुमार को कड़े मुकाबले में पराजित किया. इसके अलावा मिक्स डबल और डबल में भी प्रमोद भगत ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है.
बता दें कि प्रमोद भगत बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर प्रखंड के दिग्घी सुभई गांव के रहने वाले हैं. चीन से भेजे गए अपने संदेश में प्रमोद भगत ने बताया कि शनिवार को एशियाई गेम का आखिरी दिन था. उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि ‘मुझे एक गोल्ड और दो ब्रॉन्ज मेडल मिला है’. उन्होंने अपनी जीत के लिए ग्रामवासी और अपने राज्य को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया है. गौरतलब है कि प्रमोद भगत की सफलता पर ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने 2 करोड़ रुपए नकद पुरस्कर देने की घोषणा की है. प्रमोद ने ओडिशा के मुख्यमंत्री को भी धन्यवाद दिया है, क्योंकि प्रमोद रहने वाले तो बिहार के हैं, लेकिन शुरू से ही वह ओडिसा के लिए खेलते आ रहे हैं.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.