राजस्थान विधानसभा चुनावों के बीच सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत दिल्ली में ईडी के दफ्तर में पूछताछ के लिए पेश होंगे। ईडी की तरफ से वैभव को विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) उल्लंघन के मामले में पूछताछ का नोटिस दिया गया है।
वैभव का कहना है कि 12 साल पहले भी उन्हें ईडी ने समन भेजा था। तब उन्होंने ईडी के समन का जवाब दिया था। उन्होंने कहा कि इस बार भी हमें अंदेशा था कि चुनाव के दौरान हमें फिर बुलाया जा सकता है और इस बार भी हम उनके समन का जवाब देंगे। हालांकि, ईडी ने वैभव के पिछले गुरुवार को ही पूछताछ के लिए बुलाया था। लेकिन उन्होंने ईडी से समय सीमा बढ़ाने की मांग की थी।इसलिए आज उन्हें ईडी में पेश होना है।
ईडी सूत्रों ने बताया है कि राजस्थान टूरिज्म से जुड़े ट्राइटंस होटल एंड रिजॉर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड तथा वर्धा एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड नाम के दो समूहों पर मनी लांड्रिंग के जरिए ज्ञात सोर्स से अधिक राशि जुटाने के आरोप लगे थे। वैभव गहलोत की कंपनी पर शैल कंपनियों के जरिए 100 करोड़ रुपये मॉरीशस भेजने के आरोप है। जून में राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा ने ईडी में इसकी शिकायत की थी।
उन्होंने वैभव गहलोत पर होटल फेयरमाउंट में मॉरीशस की शैल कंपनी की ओर से करीब 100 करोड़ के निवेश के आरोप लगाए थे। हालांकि पिछले दिनों मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रेस कांफ्रेस कर इन आरोपों को खारिज कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान में चुनावों के चलते ईडी यह कार्रवाई कर रही है। गहलोत ने यह भी बताया था कि उनके बेटे का इस मामले से कोई लेना देना नहीं है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.