राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के एक उम्मीदवार को पुलिस ने पकड़ लिया. उन्हें हैदराबाद पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार कर लिया है. बीते दिनों आम आदमी पार्टी ने पनवार के रहने वाले दीपेश सोनी को खानपुर विधानसभा सीट से प्रत्याशी घोषित किया था.
राजस्थान में आगामी 25 नवंबर को वोटिंग होना है, लेकिन चुनाव से चंद दिनों पहले ही आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार दीपेश सोनी को हैदराबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 32 वर्षीय सोनी राजस्थान के झालावाड़ में खानपुर विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं. मामले में पनवार पुलिस थाना प्रभारी दिनेश शर्मा ने बताया कि सोनी अक्सर व्यावसायिक यात्राओं पर हैदराबाद जाते थे. बीते 26 अक्टूबर को ऐसी ही एक यात्रा पर गए हुए थे. इस दौरान उनके पिता ने जब उन्हें कॉल किया तो उन्होंने रिसाव नहीं किया. उनसे संपर्क करने के प्रयास किए, लेकिन संपर्क नहीं हो पा रहा था. फिर उनके पिता ने 28 अक्टूबर को पनवार पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई.
थाना प्रभारी शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर दीपेश सोनी की तलाश शुरू कर दी. उनके मोबाइल फोन की लोकेशन का पता लगाई गई. इसके बाद राजस्थान पुलिस की एक टीम रविवार को हैदराबाद के बसेराबाद पहुंची. यहां पता चला कि उन्हें स्थानीय पुलिस ने हिरासत में लिया है. उनके खिलाफ बसेराबाद पुलिस ने धोखाधड़ी की धाराएं लगाई हैं.
जानकारी के मुताबिक शनिवार को हैदराबाद के ही एक व्यापारी ने सोनी के खिलाफ धोखाधड़ी करने मामला दर्ज कराया है. उनके खिलाफ हैदराबाद के बसेराबाद पुलिस थाने में आईपीसी की धारा 420 और 406 के तहत शिकायत दर्ज की गई है. पुलिस ने बताया कि उन पर धोखाधड़ी के दो और मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से एक पिछले हफ्ते और दूसरा 15 सितंबर को दर्ज किया गया था.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.