कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गाँधी पर भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया के द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में सतीश पूनिया के विरुद्ध चुनाव आयोग में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत की गयी है।
राजस्थान बीज निगम के निदेशक व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य चर्मेश शर्मा ने भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया के द्वारा मीडिया पर टीवी चैनल पर प्रसारित बयान में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी को खलनायिका बताये जाने पर मीडिया में प्रसारित बयान के आधार पर बूंदी जिला निर्वाचन अधिकारी जिला कलेक्टर रविंद्र गोस्वामी को देश के मुख्य चुनाव आयुक्त, राजस्थान के मुख्य चुनाव अधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी व जिला निर्वाचन नियंत्रण कक्ष के नाम लिखित शिकायत सौपी है। शिकायत के साथ सतीश पूनिया के मीडिया में प्रसारित बयानों की प्रति भी लगायी गयी है।
चुनाव आयोग के नाम बूंदी जिला निर्वाचन अधिकारी को दी गयी शिकायत में राजस्थान बीज निगम के निदेशक चर्मेश शर्मा ने सतीश पूनिया के द्वारा प्रियंका गांधी के विरुद्ध दिये गये बयान को राजस्थान विधानसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुये चुनाव आयोग से आचार संहिता के उल्लंघन पर कार्यवाही की मांग की है।इस अवसर पर पार्षद अंकित बूलीवाल,साबिर खान,अर्जुन डाबोडिया,भैरूलाल महावर भी साथ रहे।
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने राजस्थान के दौरे पर सभा को संबोधित करते हुये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा भीलवाड़ा जिले के आसींद के सवाईभोज मंदिर में डाले गये लिफाफे में 21 रुपये निकलने के मीडिया में प्रसारित समाचार का उल्लेख किया था। जिसके बाद भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने मीडिया से बात करते हुये का गांधी के लिये खलनायिका शब्द का प्रयोग किया था।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.