जयपुर में बीती रात एक निजी कॉलेज की बस और कार में गंगा जमुना पेट्रोल पम्प के पास टक्कर हो गई। इसके बाद कार चालक और बस चालक के बीच सड़क पर जमकर बहस हुई। हादसे में कार का शीशा टूट गया और बात बिगड़ती चली गई। चालक बस को लेकर आगे बढ़ा तो कार ड्राइवर ने रुकवा लिया। इसके बाद कार सवार और कुछ अन्य लोगों ने बस पर पथराव कर दिया। बस में 25 से अधिक छात्र और छात्राएं बैठी थीं। अचानक हुए पथराव से छात्र डर गए। सभी बस की गैलरी में बैठ गए।
मानसरोवर थाना सीआई रण सिंह ने बताया- घटना की जानकारी मिलने पर मानसरोवर और श्याम नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस दोनों पक्षों को थाने लेकर आई। छात्र-छात्राओं को दूसरे वाहन से उनके घर भेजा गया। जयपुर इंजीनियरिंग कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर (जेईसीआरसी) यूनिवर्सिटी की बस के चालक देवी सिंह और कार चालक रवि मीणा की ओर से एक-दूसरे के खिलाफ मामले दर्ज कराए गए हैं। दोनों की ओर से दी गई शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर जांच कर ली हैं। दोनों ही वाहनों को जब्त कर लिया गया हैं।
छात्रों ने बताया- एकाएक हुई घटना से वह डर गए। लोगों ने बस पर पथराव करना शुरू किया। बस के अंदर पत्थर आने लगे। लगा जैसे जयपुर नहीं सीरिया में बैठे हों। बड़ी संख्या में लोगों ने बस पर पथराव किया। किसी ने यह भी नहीं सोचा की बस में बच्चे बैठे हुए हैं। उन्हें चोट लग जाएगी तो क्या होगा। घर जाकर परिवार को घटना की जानकारी दी। बालों और कपड़ों से कांच के टुकडे निकाले। कुछ समय के लिए लगा जैसे आज जान चली जाएगी।
बस में सवार बच्चों ने इस दौरान कार चालक रवि मीणा का वीडियो बनाया। रवि मीणा बस के आगे आकर चालक देवी सिंह को गालियां दे रहा है। रवि बस चालक देवी सिंह को देख लेने की धमकी देता रहा। बस पर हाथ से बार-बार मारता रहा। कुछ ही देर में उसके साथ कुछ और लोग भी हो गए और उन सब ने बस पर पथराव और डंडों से हमला किया। एकाएक हुई घटना को बस में बैठे बच्चे ने अपने मोबाइल में कैद किया।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.