राजसमंद में सभी सीटों पर बीजेपी जीती:सीपी जोशी 7 हजार वोटों से हारे, दीप्ति माहेश्वरी, सुरेंद्र सिंह राठौड़ और हरि सिंह रावत जीते

उदयपुर  में 8 सीटों का रिजल्ट:

  •  

 

उदयपुर जिले की 8 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी है। उदयपुर शहर में कांग्रेस के गौरव वल्लभ 24603 वोट से पीछे चल रहे हैं। उदयपुर ग्रामीण सीट से भाजपा प्रत्याशी फूल सिंह मीणा 22444 वोट आगे चल रहे हैं। सलूंबर में भाजपा के अमृत 2713 वोट से आगे चल रहे हैं। झाड़ोल सीट से बाबूलाल खराड़ी 15193 वोट से आगे चल रहे हैं।

गोगुंदा में भाजपा के प्रताप भील 5818 वोट से आगे चल रहे हैं। मावली में कृष्ण गोपाल पालीवाल 478 वोट से आगे चल रहे हैं। खेरवाड़ा में कांग्रेस के दयाराम परमार 809 वोट से आगे चल रहे हैं। वल्लभनगर से भाजपा के उदयलाल डांगी 16420 वोट से आगे चल रहे हैं।

उदयपुर में गौरव वल्लभ पीछे, सलूंबर में कांग्रेस आगे

विधानसभा सीट मुकाबला आगे/पीछे
उदयपुर
शहर
ताराचंद जैन (भाजपा) v/s गौरव वल्लभ (कांग्रेस) ताराचंद जैन 24603 वोट से आगे
उदयपुर ग्रामीण फूलसिंह मीणा (भाजपा) v/s विवेक कटारा (कांग्रेस) फूलसिंह मीणा 22444 वोट से आगे
सलूंबर अमृतलाल मीणा (भाजपा) v/s रघुवीर सिंह मीणा (कांग्रेस) v/s जितेश कुमार (बीएपी) 2713 वोट से अमृतलाल मीणा आगे
झाड़ोल बाबूलाल खराड़ी (भाजपा) v/s हीरालाल दरांगी (कांग्रेस) बाबूलाल खराड़ी 15193 वोट से आगे
गोगुंदा प्रताप भील (भाजपा) v/s मांगीलाल गरासिया (कांग्रेस) प्रताप भील 4929 वोट से आगे
मावली कृष्ण गोपाल पालीवाल (भाजपा) v/s पुष्कर लाल डांगी (कांग्रेस) केजी पालीवाल 478 वोट से आगे
खेरवाड़ा नानालाल अहारी (भाजपा) v/s दयाराम परमार (कांग्रेस) v/s प्रवीण ( बीटीपी ) दयाराम 809 वोट से आगे
वल्लभनगर उदयलाल डांगी (भाजपा), प्रीति शक्तावत (कांग्रेस) v/s दीपेन्द्र कुंवर (जनता सेना राजस्थान) उदयलाल डांगी 16420 वोट से आगे

इलेक्शन रिजल्ट अपडेट...

पहला राउंड शुरू : सुबह साढ़े साढ़े आठ बजे स्ट्रांग रूम से ईवीएम को संबंधित विधानसभा के कक्ष में ले जाया गया। इसके बाद वहां पर पहले राउंड की मतगणना शुरू की गई। उदयपुर ग्रामीण सीट से भाजपा फूलसिंह मीणा 1506 वोट से आगे रहे। झाड़ोल के पहले राउंड में भाजपा के बाबूलाल खराड़ी 3597 वोट से आगे। मावली में भाजपा और वल्लभनगर में भाजपा आगे। भाजपा के नानालाल अहारी 25 वोट से आगे। उदयपुर शहर से गौरव वल्लभ आगे।

दूसरा राउंड : उदयपुर में गौरव वल्लभ पीछे। फूलसिंह मीणा 2516 वोट से आगे। वल्लभनगर में भाजपा के उदयलाल डांगी 1567 वोट से आगे। दूसरे राउंड में ग्रामीण में भाजपा आगे।

बारिश के बीच पहुंचे कार्मिक व अभिकर्ता : उदयपुर के आर्ट्स कॉलेज में सुबह तय आठ बजे मतगणना शुरू हो गई। इससे पहले वहां पहुंचे कर्मचारी, राजनीतिक दलों के अभिकता आदि सुबह से हो रही हल्की बारिश से गीले हो गए थे। मतगणना कक्ष पर सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू की गई।

उदयपुर जिले की 8 विधानसभा सीटों पर मतगणना शुरू हो गई है। दोपहर तक 8 सीटों पर चुनाव लड़ रहे 73 प्रत्याशियों की हार जीत का निर्णय हो जाएगा।

उदयपुर जिले की 8 विधानसभा सीटों पर मतगणना शुरू हो गई है। दोपहर तक 8 सीटों पर चुनाव लड़ रहे 73 प्रत्याशियों की हार जीत का निर्णय हो जाएगा।

उदयपुर जिले की 8 विधानसभा सीटों पर मतगणना शुरू हो गई है। दोपहर तक 8 सीटों पर चुनाव लड़ रहे 73 प्रत्याशियों की हार जीत का निर्णय हो जाएगा।

उदयपुर जिले की 8 विधानसभा सीटों पर मतगणना शुरू हो गई है। दोपहर तक 8 सीटों पर चुनाव लड़ रहे 73 प्रत्याशियों की हार जीत का निर्णय हो जाएगा।

उदयपुर शहर भाजपा प्रत्याशी ताराचंद जैन मतगणना स्थल पर।

उदयपुर शहर भाजपा प्रत्याशी ताराचंद जैन मतगणना स्थल पर।

उदयपुर ग्रामीण से भाजपा उम्मीदवार फूलसिंह मीणा मतगणना केन्द्र पर।

उदयपुर ग्रामीण से भाजपा उम्मीदवार फूलसिंह मीणा मतगणना केन्द्र पर।

ईवीएम स्ट्रांग रूम से बूथ वाइज ईवीएम ले जाते हुए।

ईवीएम स्ट्रांग रूम से बूथ वाइज ईवीएम ले जाते हुए।

जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद कुमार पोसवाल ने बताया- आर्ट्स कॉलेज में 8 विधानसभा सीटों की काउंटिंग की जाएगी। इन सीटों पर 73 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा है। उन्होंने बताया- सबसे पहले सुबह 8 बजे पोस्टल बैलेट और सर्विस वोटर्स के मतों की काउंटिंग होगी। उसके बाद आधे घंटे बाद सुबह 8.30 बजे से स्ट्रॉन्ग रूम से ईवीएम मशीन को काउंटिंग टेबलों पर लाकर मतगणना शुरू की जाएगी।

अरविंद कुमार पोसवाल ने बताया कि उदयपुर शहर की काउंटिंग सबसे कम 17 राउंड में पूरी होगी, इसी तरह सलूंबर की काउंटिंग सबसे ज्यादा 25 राउंड में पूरी होगी। गोगुंदा और झाड़ोल की 21-21 राउंड, खेरवाड़ा की 23 राउंड, उदयपुर ग्रामीण की 19 राउंड, मावली की 19 राउंड और वल्लभनगर की 21 राउंड में मतगणना पूरी होगी।

हर टेबल पर 3-3 कर्मचारी
ईवीएम की मतगणना के लिए लगाई टेबलों पर हर टेबल पर 3-3 कार्मिक तैनात हैं। इसमें काउंटिंग असिस्टेंट, काउंटिंग सुपरवाइजर और माइक्रो ऑर्ब्जवर शामिल हैं, जबकि पोस्टल बैलेट के लिए हर टेबल पर 4 कर्मचारी काउंटिंग के लिए लगाए गए हैं। इसके अलावा इन दोनों टेबल के बीच 2 माइक्रो ऑब्जर्वर और 1 काउंटिंग सुपरवाइजर लगाया है। हर टेबल पर प्रत्याशी का एक-एक सदस्य लगाया गया है।

उदयपुर जिले की किस विधानसभा सीट से कौन उम्मीदवार

गोगुंदा विधानसभा

उम्मीदवार का नाम पार्टी
प्रतापलाल भील भाजपा
मांगीलाल गरासिया कांग्रेस
दलपतराम बहुजन समाज पार्टी
हेमाराम आम आदमी पार्टी
उदयलाल भारत आदिवासी पार्टी
लहरा सीपीआई
प्रेमचंद गमेती निर्दलीय
बत्तीलाल मीणा निर्दलीय

कुल वोटर-: 2,64,791, वोटिंग हुई-: 73.96%

झाड़ोल विधानसभा

उम्मीदवार का नाम पार्टी
बाबूलाल खराड़ी भाजपा
हीरालाल दरांगी कांग्रेस
नीमालाल बहुजन समाज पार्टी
प्रेमचंद पारगी सीपीआईएम
देवविजय मीणा भारतीय ट्राइबल पार्टी
दिनेश पांडोर भारत आदिवासी पार्टी
प्राची मीणा निर्दलीय
शांतिलाल निर्दलीय
लादूराम वडे़रा निर्दलीय

कुल वोटर-: 2,73,484, वोटिंग हुई-: 79.29%

खेरवाड़ा विधानसभा

उम्मीदवार का नाम पार्टी
नानालाल अहारी भाजपा
डॉ. दयाराम परमार कांग्रेस
गौतम लाल आम आदमी पार्टी
नीमा लाल बहुजन समाज पार्टी
दुर्गेश कुमार मीणा उम्मीद पार्टी ऑफ इंडिया
प्रवीण कुमार परमार भारतीय ट्राइबल पार्टी
राजेन्द्र कुमार मीणा इंडियन पीपुल्‍स ग्रीन पार्टी
विनोद कुमार मीणा भारत आदिवासी पार्टी
डॉ. सविता निर्दलीय

कुल वोटर-: 2,97,606, वोटिंग हुई-: 72.50%

उदयपुर ग्रामीण

उम्मीदवार का नाम पार्टी
फूल सिंह मीणा भाजपा
डॉ. विवेक कटारा कांग्रेस
खेमराज बहुजन समाज पार्टी
हीरालाल पारगी आम आदमी पार्टी
अमित कुमार खराड़ी भारत आदिवासी पार्टी
गेबीलाल डामोर सीपीआई
फूला निर्दलीय
शोभालाल गमेती निर्दलीय

कुल वोटर-: 2,85,172, वोटिंग हुई-: 74.50%

उदयपुर शहर विधानसभा

उम्मीदवार का नाम पार्टी
ताराचंद जैन भाजपा
प्रो. गौरव वल्लभ कांग्रेस
भूरी सिंह इंडियन पीपुल्स ग्रीन पार्टी
डॉ. राजकुमार यादव बहुजन समाज पार्टी
नर्बदा भाटी बहुजन मुक्ति पार्टी
मनोज लबाना आम आदमी पार्टी
तुलसीराम गमेती भारत आदिवासी पार्टी
अर्जुन उपाध्याय निर्दलीय
प्रमोद कुमार वर्मा निर्दलीय
डॉ. दीपक रावल निर्दलीय
आशु अग्रवाल निर्दलीय

कुल वोटर-: 2,46,369, वोटिंग हुई-: 66.67%

मावली विधानसभा

उम्मीदवार का नाम पार्टी
कृष्ण गोपाल पालीवाल भाजपा
पुष्कर लाल डांगी कांग्रेस
कुलदीप सिंह चुंडावत आरएलपी
राजकुमार बहुजन समाज पार्टी
अंगूरलाल भील भारत आदिवासी पार्टी
जीवराज शर्मा सीपीआई
दिनेश पुरोहित निर्दलीय
प्रवीण सिंह आसोलिया निर्दलीय
राजु पुरी गोस्वामी निर्दलीय
रामलाल गुजर्र निर्दलीय

कुल वोटर-: 2,57,997, वोटिंग हुई-: 78.26%

वल्लभनगर विधानसभा

उम्मीदवार का नाम पार्टी
उदयलाल डांगी भाजपा
प्रीति शक्तावत कांग्रेस
दीपेन्द्र कुंवर जनता सेना राजस्थान
सुरेश कुमार बहुजन समाज पार्टी
सुखसंपत बागड़ी भारत आदिवासी पार्टी
मोहनसिंह निर्दलीय
पूजा उर्फ पूरण सिंह निर्दलीय
रूपलाल मेनारिया निर्दलीय

कुल वोटर-: 2,64,696, वोटिंग हुई-: 76.23%

सलूंबर विधानसभा

उम्मीदवार का नाम पार्टी
अमृतलाल मीणा भाजपा
रघुवीर सिंह मीणा कांग्रेस
कन्हैयालाल मीणा बहुजन समाज पार्टी
कालूराम मीणा सीपीआई
जितेश कुमार मीणा भारत आदिवासी पार्टी
प्रकाश मीणा भारतीय ट्राइबल पार्टी
गोविंद कलासुआ निर्दलीय
जवाहर निर्दलीय
दुर्गाप्रसाद मीणा निर्दलीय
सेवाराम निर्दलीय

कुल वोटर-: 2,95,149, वोटिंग हुई-: 71.58%

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
दौसा सीट पर पायलट और किरोड़ी की प्रतिष्ठा दांव पर, SC-ST वर्ग के मतदाता सर्वाधिक, दस साल से कांग्रेस का कब्जा | विधानसभा उपचुनाव में वसुंधरा-पायलट की भूमिका होगी अहम, बीजेपी-कांग्रेस के ये दिग्गज भी दिखाएंगे अपना दम! | करंट से युवक की मौत, मासूमों के सिर से उठा पिता का साया गम मे बदली दिवाली की खुशियां | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | गाजियाबाद में पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार | मदरसे में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा | रक्षाबंधन पर भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | गाजियाबाद में नामी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर, आरोपी गिरफ्तार | यूपी टी-20 प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह के लिए सीएम योगी को मिला आमंत्रण |