ग्राम राज्य विकास प्रशिक्षण संस्थान बूंदी की ओर से धाबाइयोंका नयागांव सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र छात्राओं के जन जागरूक करता रैली निकालने के बाद स्कूल परिसर में बैठक आयोजित हुई । स्कूल से शुरू हुई रैली में छात्र- छात्राएं हाथों में बाल विवाह, बाल श्रम, बाल यौवन शोषण संबंधी नारे लिखे हुए पोस्टर, तख्तियां लेकर के चल रहे थे। नारे लगाते हुए रैली पूरे गांव में घूम करके स्कूल परिसर पहुंची। जहां सभा में परिवर्तित हो गई । कम्युनिटी चैंपियन संजू कुमारी प्रजापत ने छात्र-छात्राओं को स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां देने के साथ ही बाल विवाह, बाल श्रम से होने वाले शारीरिक व बौद्धिक नुकसान की जानकारी देते हुए कहा कि यह कानूनी अपराध है। बाल योन शोषण पर चर्चा करते हुए प्रजापत ने चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 109 का उपयोग करने सहित कई जानकारियां दी । जिसके बाद मौजूद सभी विद्यालय स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं को भारत देश को बाल विवाह मुक्त देश बनाने की शपथ दिलाई।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.