विद्या विकास समिति के तत्वाधान में बोकारो में आयोजित राज्य स्तरीय संस्कृति महोत्सव में कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर के प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. बोकारो में आयोजित इस प्रतियोगिता में पूरे राज्य के आठ विभाग से चयनित टीमें शामिल हुई थीं. संस्कृति महोत्सव में संस्कृति ज्ञान, विज्ञान, संगणक, अंग्रेजी, वैदिक गणित और संस्कृत के चयनित छात्र-छात्राओं के बीच प्रतियोगिता हुई.
यह एक क्विज प्रतियोगिता थी. जिसमें सभी छात्र-छात्राओं को निर्धारित समय के अंदर पूछे गए प्रश्न का मौखिक जवाब देना होता है. विज्ञान विषय में चार स्तरीय प्रतियोगिता में शिशु वर्ग, बाल वर्ग, किशोर वर्ग और तरुण वर्ग में कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर विद्यालय से प्रतिभागी शामिल हुए थे.
जिसमें तीनों ही वर्गों में छात्र-छात्रा ने प्रथम स्थान को प्राप्त किया. वहीं तरुण वर्ग के छात्र-छात्रा दूसरे स्थान पर रहे. वैदिक गणित में तरुण वर्ग के छात्र-छात्रा दूसरे स्थान पर रहे. संस्कृति महोत्सव में आशु भाषण प्रतियोगिता में छात्रा राजनंदिनी को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ. वही मूर्ति कला प्रतियोगिता में छात्रा श्रेया सुमन को भी तीसरा स्थान प्राप्त हुआ.
विद्यालय के कोषाध्यक्ष नवल कुमार और सेठ साहू ने छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर उत्साह वर्धन किया. इन छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि सेठ साहू ने कहा कि सच्ची निष्ठा और लगन के बल पर जीवन में कुछ भी प्राप्त किया जा सकता है. अभी यह मत सोचो की वर्षों जीना है. अभी तो सिर्फ 24 घंटे का कार्यक्रम तय करना है और उसे सुनियोजित करना है. सही ढंग से किया गया नियोजन हमें सफल बनाता है. इस अवसर पर विज्ञान पढ़ाने वाले सभी आचार्य को सम्मानित किया गया.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.