कहते है कि अपने लिए तो हर कोई जीवन जीता है, पर जो बेजुबान पशु पक्षियो के लिए जीवन जीता है, उसे ही जीवन कहते है। ऐसा ही कारनामा आज जीव प्रेमी गोविन्द भारद्वाज ने कर दिखाया। घटना अलवर तिराहे की है, जहाँ एक बन्दर के मुंह के अन्दर लकडी फ़सी हुई थी। गले से पार हो कर निकल गई थी। जिससे वह बन्दर तीन दिन से तडप रहा था। वहाँ राहगीरो एवं फल विक्रेताओ ने घटना की सूचना एलएसए गोविन्द भारद्वाज को दी, सूचना मिलते ही भारद्वाज ने काफी प्रयास किया, आखिर बन्दर को पकड कर उसके मुंह से बडी मुश्किल से लकडी को निकाल कर बन्दर की जान बचाई। भारद्वाज़ ने बताया कि लकडी बन्दर के मुंह से होते हुए गले मे निकल गई, जिसमे कीडे पड गये थे। जिसकी ड्रेसिंग की गई उपचार के बाद चार पाँच दिन से भूखे बन्दर को भारद्वाज ने फ्रूटी पिलाई, इस दौरान भोलाराम पलसानिया प्रकाश योगी संजू सचिन आदि उपस्थित थे ।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.