5वीं लिस्ट जारी होते ही बीजेपी में बवाल, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का महल घेरा

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट जारी होते ही बीजेपी नेताओं के बीच बवाल मच गया है. ग्वालियर में टिकट वितरण से नाराज नेता मुन्नालाल गोयल के समर्थकों ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के महल का घेराव किया है. सैकड़ों की संख्या में समर्थक यहां जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं. इन समर्थकों की महल के सुरक्षा गार्ड्स से भी भिड़ंत हुई. इस बीच महिलाओं ने महल के पहले चेक पॉइंट पर जबर्दस्ती अंदर घुसने की कोशिश की. महिला समर्थकों ने यहां मुख्य दरवाजे के सामने जमीन पर बैठकर धरना शुरू कर दिया है.

गौरतलब है कि, बीजेपी की 5वीं सूची के मुताबिक, 92 प्रत्याशियों को टिकट दिया गया है. पार्टी ने गुना और विदिशा सीट होल्ड कर दी है. बता दें, प्रत्याशियों का फैसला 20 अक्टूबर को नई दिल्ली में बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में लिया गया. इस बैठक के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 20 अक्टूबर की शाम दिल्ली पहुंचे थे. बैठक के बाद वे देर रात भोपाल रवाना हो गए. उनके साथ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन मंत्री हितानन्द शर्मा भी थे. बताया जाता है कि बीजेपी ने कांग्रेस की सूची आने के बाद कई सीटों पर दोबारा मंथन किया.

बीजेपी की लिस्ट में 9 पूर्व मंत्री हैं, जिनमें दमोह से जयंत मलैया, ग्वालियर पूर्व से माया सिंह, ग्वालियर दक्षिण से नारायण कुशवाह, शमशाबाद से सूर्य प्रकाश मीणा, गुढ़ से नागेन्द्र सिंह, बुरहानपुर से अर्चना चिटनिस, इंदौर पांच से महेन्द्र हार्डिया, भोजपुर से सुरेन्द्र पटवा, जतारा से हरिशंकर खटीक के नाम शामिल हैं. तीन मंत्रियों को टिकिट नहीं दिए गए हैं. मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया चुनाव लड़ने से पहले ही मना कर चुकी हैं. मंत्री गौरीशंकर बिसेन की जगह उनकी बेटी मौसम बिसेन को बालाघाट से टिकिट मिला है. मंत्री ओपीएस भदौरिया का टिकिट कट गया है. विदिशा और गुना सीटों पर बीजेपी ने अभी प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया है.

हाई प्रोफाइल सीटों पर मुकाबले की बात करें तो मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सामने टीवी एक्टर विक्रम मस्ताल कांग्रेस की ओर से चुनावी मैदान में हैं. छिंदवाड़ा से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के सामने बीजेपी के जिला अध्यक्ष बंटी साहू हैं. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को दतिया से विधानसभा चुनाव का टिकट मिला है. उनके सामने राजेंद्र भारती ताल ठोक रहे हैं. इंदौर क्रमांक-1 से बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के सामने कांग्रेस ने एक बार फिर वर्तमान विधायक संजय शुक्ला पर भरोसा जताया है.

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान से बमबारी:LoC के गांव खाली, बंकरों में छिपे लोग; बोले- हमारे घर तबाह हुए, लेकिन सबक सिखाया | पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन: जम्मू-कश्मीर में रातभर भारी गोलीबारी, चार की मौत, 16 घायल | एयर स्ट्राइक के बाद राजस्थान में हाई-अलर्ट, 2 एयरपोर्ट बंद:जयपुर से भी 4 फ्लाइट्स रद्द; बीकानेर-बाड़मेर में स्कूल बंद, एग्जाम कैंसिल | Rajasthan: SMS अस्पताल में मरीज पर गिरा प्लास्टर, CM भजनलाल शर्मा ने अफसरों की लगाई क्लास, दोषियों पर त्वरित कार्रवाई | Rajasthan: 'महेश जोशी ने अकेले नहीं खाया, गहलोत भी थे हिस्सेदार', लाल डायरी वाले गुढ़ा का बड़ा दावा | जयपुर-जोधपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के इंजन में लगी आग, यात्रियों में मची अफरा-तफरी, एक घंटे तक रुकी रही ट्रेन | अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा: 2 बच्चों के माता-पिता ने सालों बाद की शादी, 10 लाख की योजना में घोटाले का खुलासा | भारत-फ्रांस के बीच 63,000 करोड़ रुपए में राफेल मरीन विमान डील, 26 विमान होंगे नेवी में शामिल | राजस्थान में बजरी माफिया पर बड़ी कार्रवाई: धौलपुर में 5 ट्रैक्टर-ट्राली जब्त, आरोपी खेतों में कूदकर भागे | जयपुर जामा मस्जिद के बाहर देर रात हंगामा: STF के जवान तैनात, पुलिस अलर्ट मोड पर |