लबान चंम्बल की बाई नहर की के पाटन व कापरेन ब्रांच के टेल क्षेत्र में नहरी पानी की मांग को लेकर किसानों ने लबान सी ए डी कार्यलय पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया और नहरी पानी की मांग की इससे पूर्व किसानों सी ए डी कॉलिनी परिसर में ही बैठक कर के पाटन ब्रांच में टेल क्षेत्र के ग़ांव घाट का बराना झपायता देईखेड़ा चहिचा कोटाखुर्द गोहाटा लबान बगली बहड़ावली खाकटा माखिदा पापड़ी बड़ाखेड़ा व कापरेन ब्रांच के मलिकपुरा नोताडा धरावन रघुनाथ पूरा खेड़िया रामगंज डपटा प्रतापगढ़ ढगारिया रेबारपुरा छप्पनपुरा आदि गांबो के किसानों व नहर अध्यक्षो व जनप्रतिनिधियों ने बैठक कर नहरी पानी के लिये लामबद्ध होते हुए 22 अक्टूम्बर की शाम तक टेल क्षेत्र में नहरी पानी नही पहुचने पर आंदोलन करने का निर्णय लिया और इस बाबत देईखेड़ा थानाधिकारी चंद्रभान सिंह को सम्भागीय आयुक्त के नाम ज्ञापन सोपा ओर टेल क्षेत्र में नहरी पानी की मांग की बहड़ावली सहकारी अध्यक्ष पवन मीणा माखिदा जल वितरण समिति अध्यक्ष बंसीलाल मीणा व मालिक पूरा जल वितरण समिति अध्यक्ष रामगोपाल चौधरी ओर चहिचा माइनर अध्यक्ष शम्भूदयाल मीणा देईखेड़ा व्यापार मंडल अध्यक्ष दिनेश व्यास ने बताया कि क्षेत्र खेतो को खाली हुए करीब एक पखवाड़ा हो चुका है विभाग के अधिकारियों ने पहले दस अक्टूम्बर बाद में बीस अक्टूम्बर को टेल में पानी पहुचाने का आस्वासन दिया था परन्तु अब तक भी नहरो में पानी नही है ऐसे में किसानों को सरसों चना जो मेथी व गेंहू की फसलों की बुआई के लिये रेलने के लिये नहरी पानी का इंतजार करना पड़ रहा है जबकि जबकि तिलहन की फसलों के लिये बुआई का समय चल रहा है ज्ञापन देने वालो में माखिदा अध्यक्ष रामेश्वर मीणा बड़ाखेड़ा सहकारी अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा लबान अध्यक्ष रामराज मीणा पापड़ी अध्यक्ष कमलशंकर मीणा किसान नेता रामावतार मीणा नरेंद्र मीणा दौलत राम बलराम मीणा मुकेश मीणा शिवराज मीना विजय शंकर मीणा रामदेव मीणा गिरिराज मीणा समेत करीब तीन दर्जन से अधिक किसान मौजूद रहे
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.