हत्या केस में जमानत पर आए गांव हुई निवासी एक युवक और उसकी भाभी पर बाइक सवारों ने जानलेवा हमला किया गया. बाइक सवार तीन हमलावरों ने हुई निवासी महेश के पैर में गोली मारी गई, जबकि उसकी भाभी रोशनी के हाथ पर गंडासी से वार किया गया, उन्हें उपचार के लिए भिवानी सिविल अस्पताल ले जाया गया. जहां से उन्हें रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया.
हमले के बाद का गंभीर हालत में सड़क किनारे पड़े देवर-भारी का विडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ. बाढड़ा थाना पुलिस ने तीन नामजद सहित चार के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, हुई गांव निवासी महेश शुक्रवार शाम अपनी भाभी रोशनी को लेकर बाइक पर बाढड़ा से अपने घर आ रहा था. गांव के समीप बाइकों पर सवार होकर आए बदमाशों ने महेश पर फायर कर दिया और गोली उसके पैर में लगी. इसके बाद हमलावरों ने रोशनी पर गंडासी से हमला किया. बचाव करते समय गंडासी रोशनी के हाथ में लगी और वो लहू-लुहान होकर सड़क पर गिर गई. उसके बाद तीनों हमलावर बाइक पर बैठकर फरार हो गए. सड़क से गुजर रहे राहगीरों ने घायल महिला व युवक को संभाला, उन्हें उपचार के लिए भिवानी सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां से रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया.
देर रात बाढड़ा डीएसपी देशरात व पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की. बताया जा रहा है कि महेश के खिलाफ वर्ष 2022 में बाढड़ा थाने में हत्या का केस दर्ज हुआ था. उसमें बाढड़ा पंचायत समिति सदस्य राधा के पति एवं काकड़ौली हुक्मी निवासी विकास उर्फ पड्डुवा को घेरकर फायरिंग की गई थी. इस मामले में महेश करीब 10 दिन पहले ही जेल से बाहर आया था.
जांच अधिकारी एएसआई जगजीत सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस ने मौका मुआयना किया है। मौके से स्कूटी के अलावा गोली का खाली खोल व खून के सैंपल जांच के लिए लिए हैं. इस मामले में तीन नामजद सहित चार के खिलाफ केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.