राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा के आरोपों के बाद आयकर विभाग ने रविवार को जयपुर के गणपति प्लाजा पर फिर छापेमारी की. आईटी अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने प्लाजा के एक लॉकर से 2.46 करोड़ रुपये जब्त कर लिए हैं. लॉकर 500 रुपये के नोटों से भरा हुआ था.
अब तक आईटी अधिकारी 761 लॉकरों की जांच कर चुके हैं.अभी भी 339 लॉकर ऐसे हैं जिनकी जांच होनी बाकी है. आईटी अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को उन्होंने तीन लॉकरों की जांच की, उसमें 1.25 करोड़ कैश और 1 किलो सोना मिला.
शनिवार को दो अन्य लॉकर की भी जांच की गई तो उसमें संपत्ति के दस्तावेज मिले. इन दस्तावेजों के आधार पर लॉकर मालिक तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है. इसके अलावा अधिकारियों ने बताया कि कुछ लॉकर ऐसे भी हैं, जिनका नाम और पता गायब है. आयकर अधिकारियों ने कहा कि जब तक सभी लॉकर मालिक आकर अपने लॉकर नहीं खोल लेते, तब तक जांच जारी रहेगी.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.