पुडुचेरी पुलिस की गिरफ्त में ईडी का फर्जी अधिकारी, कई विधायकों से मांग चुका है संपत्ति का ब्यौरा

पुडुचेरी में एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जो खुद को प्रवर्तन निदेशालय का अधिकारी बताकर विधायकों के आवास पर मुलाकात कर उनकी संपत्ति का ब्यौरा मांगता है। पुलिस के अनुसार इस फर्जी अधिकारी को रविवार देर रात हिरासत में लिया गया है। औलगारेट निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले निर्दलीय विधायक शिवशंकर ने बताया कि वह व्यक्ति रविवार रात उनके घर आया और दावा किया कि वह प्रवर्तन निदेशालय के चेन्नई कार्यालय से है। 

विधायक ने कहा कि एक फर्जी व्यक्ति एक किराए के स्कूटर पर आया और उनसे पिछले कुछ वर्षों के दौरान अर्जित संपत्ति के बारे में विवरण मांगा। शिवशंकर ने कहा कि उन्हें उस व्यक्ति की पहचान पर संदेह था, जब उन्होंने उससे आधिकारिक आईडी कार्ड मांगा तो उसने कहा कि उसके पास नहीं है। विधायक ने कहा, जब उनसे उनके कार्यालय के फोन नंबर के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि यह उनके पास नहीं है। उनका शक और मजबूत हो गया और उन्होंने तुरंत रेड्डीरपालयम में पुलिस से संपर्क किया और उस व्यक्ति को उनके हवाले कर दिया। शिवशंकर ने कहा कि उस व्यक्ति ने उन्हें बताया कि उसका नाम अरुण कुमार उर्फ अलवर है। विधायक ने कहा कि उस व्यक्ति ने पुडुचेरी में सात विधायकों से मुलाकात की, जिनमें सत्तारूढ़ भाजपा और कांग्रेस के विधायक भी शामिल थे।

तमिलनाडु में पर्यटकों से भरी एक वैन पेड़ से टकरा गई, जिससे पांच यात्री घायल हो गए। घटना कुन्नूर जिले के बरलियार गांव के पास की है। पुलिस ने बताया कि पर्यटक ऊटी से रामेश्वरम जा रहे थे। घायलों को मेट्टपालयम सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी घायलों का इलाज जारी है। पुलिस का कहना है कि वैन में बच्चों सहित 20 लोग सवार थे। वैन का नियंत्रण खो गया था, जिस वजह से हादसा हो गया। हादसे के कारण हाइवे पर जाम लग गया।

गृह मामलों की संसदीय स्थायी समिति आईपीसी, सीआरपीसी और साक्ष्य अधिनियम को बदलने वाले तीन विधेयकों पर मसौदा रिपोर्ट को पारित करने के लिए इस सप्ताह बैठक करेगी।

समिति ने अपने सदस्यों को एक नोटिस के माध्यम से सूचित किया है कि भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य विधेयक पर रिपोर्ट 27 अक्तूबर को पारित की जाएगा। गृह मंत्री अमित शाह की ओर से अध्यक्ष से विधेयकों की विस्तृत जांच के लिए समिति को भेजने का अनुरोध किया गया था। समिति को तीनों विधेयकों की जांच करने और अपनी रिपोर्ट सौंपने के लिए तीन महीने का समय दिया गया था। 

बंगाल में जारी दूर्गापूजा के बीच खुफिया एजेंसियों ने दुर्गापूजा के दौरान कोलकाता में आतंकी हमले की आशंका जताई है। इसे देखते हुए लालबाजार पुलिस मुख्यालय ने सभी थानों को सतर्क कर दिया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शुक्रवार को मल्टी एजेंसी सेंटर की ओर से कोलकाता पुलिस को आतंकी हमले की आशंका की जानकारी दी है। इसके बाद कोलकाता पुलिस आयुक्त ने सभी थानों को हाई अलर्ट पर रहने को कहा है। दुर्गापूजा को देखते हुए महानगर में आठ हजार अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। इसके साथ ही 18 पुलिस उपायुक्तों को विशेष ड्यूटी पर लगाया गया है। 

म्यांमार सीमा से लगे मणिपुर के मोरे शहर में आदिवासी महिलाओं का एक समूह अतिरिक्त पुलिस कमांडो की तैनाती का विरोध कर रहा है। तेंगनौपाल के कुकी बहुल शहर मोरेह से लगभग तीन किमी दूर चिकिम गांव में पिछले कुछ दिनों से महिलाएं धरने पर बैठी हैं।

अधिकारियों ने बताया कि असम राइफल्स के एक कमांडेंट और अन्य सुरक्षा अधिकारी कई बार प्रदर्शनकारियों के साथ बातचीत कर चुके हैं लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है। कुकी इंपी और कमेटी ऑन ट्राइबल यूनिटी (सीओटीयू) जैसे कई आदिवासी संगठनों ने दावा किया कि शहर में इंफाल घाटी से अधिक पुलिस कर्मियों को शामिल करने के प्रयास चल रहे हैं और इससे शांति भंग हो सकती है।  

मणिपुर हिंसा मामले में दिल्ली की एक अदालत मणिपुर पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज  से हथियार और गोला-बारूद लूटने वाली भीड़ में शामिल आरोपी मोइरांगथेम आनंद सिंह (45) का ट्रांजिट रिमांड सीबीआई को सौंप दिया है।  

वीजा समाप्त होने के बाद भारत में अवैध रूप से रह रहे दो विदेशियों नाइजीरिया के अंकितोला और घाना के सलाम क्रिश्चियन को मंगलूरू पुलिस ने हिरासत में लिया। पुलिस आयुक्त अनुपम अग्रवाल ने रविवार को कहा, दोनों आरोपियों को मंगलूरू पूर्व पुलिस स्टेशन की सीमा से हिरासत में लिया गया। वे यहां अपने मित्र अनिल डिसूजा की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे और वीजा समाप्त होने के बाद भी यहीं रह रहे थे।  

राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने उत्तराखंड में अलकनंदा नदी के प्रदूषण से संबंधित कार्रवाई रिपोर्ट सौंपने के अपने पहले के आदेश पर अमल के लिए केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय को नोटिस जारी किया है। न्याधिकरण उस याचिका पर सुनवाई कर रहा था, जिसमें दावा किया गया है कि बदरीनाथ में मास्टर प्लान पर अमल के साथ मलबे को नदी में बहाया जा रहा है, जिससे यह नदी प्रदूषित होती जा रही है। 

गुजरात के पाटन जिले में एक वैन और कार की टक्कर में तीन साल की एक बच्ची समेत तीन की मौत हो गई, जबकि आठ लोग घायल हो गए। सामी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि राधनपुर से आ रही एक तेज रफ्तार वैन शाम करीब चार बजे एक राजमार्ग पर विपरीत दिशा से आ रही एक कार से टकरा गई। इस हादसे में एक तीन साल की बच्ची, एक युवती और उसके 26 वर्षीय मंगेतर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वैन में सवार 8 यात्री घायल हो गए। 

कर्नाटक के न्यू मंगलूरू पोर्ट अथॉरिटी (एनएमपीए) में सीआईएसएफ के एक सब इंस्पेक्टर ने रविवार तड़के अपनी सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान रायचूर निवासी जाकिर हुसैन (58) के रूप में हुई है।  पुलिस ने बताया कि हुसैन एनएमपीए के मुख्य द्वार पर रात्रि पाली में तैनात थे। उन्होंने शिफ्ट पूरी कर चार्ज सुबह के प्रभारी को सौंपा और करीब 6.30 बजे पास के ही शौचालय में खुद को गोली मार ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। 

असम राइफल्स ने मिजोरम के सियाहा जिले के चुउरलुंग इलाके से जंग में इस्तेमाल किए जाने वाली सामग्री बरामद की है। 5,800 डेटोनेटर और 11,200 मीटर विस्फोट में इस्तेमाल होने वाला तार बरामद किया गया है। एक अधिकारी ने बताया कि बरामद किए गए सामान को कानूनी कार्रवाई के लिए सियाहा पुलिस को सौंप दिया गया। इसके पहले असम राइफल्स ने मिजोरम के चंफाई जिले के विल चुंगटे इलाके में सुपारी से भरे के 249 बैग बरामद किए थे।  

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | गाजियाबाद में पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार | मदरसे में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा | रक्षाबंधन पर भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | गाजियाबाद में नामी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर, आरोपी गिरफ्तार | यूपी टी-20 प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह के लिए सीएम योगी को मिला आमंत्रण | विनेश फोगाट का अधूरा सपना पूरा करेगी काजल, अंडर-17 विश्व चैंपियनशिप में जीता गोल्ड | चिकित्सा मंत्री की पहल पर काम पर लौटे रेजीडेंट, चिकित्सकों की सुरक्षा व्यवस्था होगी और मजबूत, समस्याओं के निराकरण के लिए मेडिकल कॉलेज स्तर पर कमेटी गठित करने के निर्देश | लोहागढ़ विकास परिषद के बाल-गोपाल, माखन चोर, कृष्ण लीला, महारास कार्यक्रम में देवनानी होंगे मुख्य अतिथि |